×

Bulandshahr News: कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट, यातायात एडवाइजरी जारी

Bulandshahr News: बुलंदशहर के अनूपशहर, रामघाट, नरौरा आदि गंगा घाटों से शिव भक्त कांवाडिये गंगा जल लेकर शिवालयों को रवाना होते हैं। इसके लिये बुलंदशहर यातायात पुलिस ने ये एडवाइजरी जारी की है।

Sandeep Tayal
Published on: 5 March 2024 2:54 AM GMT
Bulandshahr News
X
सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Bulandshahr News: फाल्गुन मास की शिवरात्रि पर चल रही कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट है। बुलंदशहर यातायात पुलिस ने कांवड़ियों की सुविधा लिए वाहनों का डाइवर्जन प्लान जारी किया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा सुरक्षा को लेकर यातायात एडवाइजरी जारी की गई है। जिससे वाहन चालकों को परेशानी न हो। उन्होंने वाहन चालको से यातायात एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है।

बुलंदशहर में ये है यातायात रूट प्लान

बुलंदशहर के अनूपशहर, रामघाट, नरौरा आदि गंगा घाटों से शिव भक्त कांवाडिये गंगा जल लेकर शिवालयों को रवाना होते हैं। इसके लिये बुलंदशहर यातायात पुलिस ने ये एडवाइजरी जारी की है।

दिनांक 05.03.2024 को समय 20:00 बजे से दिनांक 08.03.2024 की रात्रि 22:00 बजे तक समस्त प्रकार के वाहनों को पूर्णतः प्रतिबन्धित करते हुये निम्न मार्गो से वाहनों का संचालन निर्धरित किया जाता है। अतः सम्बन्धित थाना प्रभारी/निरीक्षक यातायात डायवर्जन वाले मार्ग पर समुचित पुलिस बल तैनात कर डायवर्जन का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

डायवर्जन प्लान भारी वाहन

दिल्ली, गाजियाबाद से अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुँआ (गाजियाबाद), दादरी व ईस्टर्न पेरिफेरल से (चौकी जोखाबाद) सिकन्द्राबाद, भूड चौराहा बुलन्दशहर, शिकारपुर तिराहा बुलन्दशहर, शिकारपुर, डिबाई, नरौरा गंगा बैराजपुल-(चौकी गंगा बैराज, गुन्नौर) बबराला, सम्भल होते हुये अमरोहा, मुरादाबाद की ओर जायेगें। मेरठ, हापुड से रामपुर, सम्भल, मुरादाबाद, बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन एनएच-24 से होते हुये डासना, ईस्टर्न पेरिफेरल से (चौकी जोखाबाद), सिकन्द्राबाद, भूड़ चौराहा, शिकारपुर तिराहा से शिकारपुर, डिबाई, नरौरा, (गंगा बैराजपुल, नरौरा) - (चौकी गंगाबैराज, गुन्नौर) बबराला, सम्भल होते हुये अपने अपने गन्तव्य को जायेगें।

बरेली, मुरादाबाद, रामपुर सम्भल की ओर से मेरठ जाने वाले भारी वाहन नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, शिकारपुर तिराहा बुलन्दशहर, भूड़ चौहारा, सिकन्द्राबाद-(चौकी जोखाबाद), से ईस्टर्न पेरिफेरल (गांव कोट थाना दादरी) होते हुये डासना से छिजारसी से ततारपुर, टियाला मोड, किठौर होते हुये जायेंगे। अलीगढ़ की ओर से मेरठ जाने वाले भारी वाहन खुर्जा, सिकन्द्राबाद- (चौकी जोखाबाद) से (गांव कोट) ईस्टर्न पेरिफेरल होते हुये डासना से छिजारसी से ततारपुर, टियाला मोड, किठौर होते हुये अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे। बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, सम्भल से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन नरौरा, अतरौली, अलीगढ़ होकर दिल्ली जायेंगे।

मुरादाबाद, सम्मल की ओर से बुलन्दशहर आने वाले भारी वाहन गंवा (रजपुरा), बबराला, सम्भल, नरौरा, डिबाई शिकारपुर होकर आयेंगे। भीमपुर दौराहा (डिबाई) से अनूपशहर की ओर जाने वालें सभी भारी वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगें। ताल बिबियाना (अहमदगढ़) से जहांगीराबाद (अंधियार मोड़) की तरफ भी भारी वाहनों पर प्रतिबन्ध रहेगा, डिबाई से बुलन्दशहर जाने वाला भारी वाहन अहमदगढ़-शिकारपुर वाले रूट से जा सकते है।

खास बात ये है कि बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, सम्भल से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों के वाया अतरौली वाले मार्ग पर व्यवधान उत्पन्न होने पर नरौरा, डिबाई, भीमपुर दौराहा, छतारी, अलीगढ़ होते हुये दिल्ली भेजा जायेगा या नरौरा, डिबाई, भीमपुर दौराहा, छतारी दौराला, पहासू खुर्जा होते हुये दिल्ली भेजा जायेगा।

भारी वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित

5 मार्च की रात्रि 8 बजे से कांवड़ यात्रा तक भूड चौराहा बुलन्दशहर से गुलावठी होकर मेरठ की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों का पूर्ण प्रतिबन्द रहेगा। स्याना अड्डा बुलन्दशहर से अनूपशहर की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों का पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।

छोटे/हल्के वाहनो का डायवर्जन रूट

दिल्ली गाजियाबाद से अमरोहा मुरादाबाद रामपुर की ओर जाने वाला यातायातः दिल्ली गाजियाबाद की तरफ से अमरोहा मुरादाबाद रामपुर बरेली की ओर जाने वाले छोटे वाहन (जोखाबाद) सिकन्दराबाद भूड़ चौराहा बाईपास बुलन्दशहर शिकारपुर तिराहा कस्बा शिकारपुर डिवाई नरौरा (गंगा बैराज पुल) गुन्नौर बबराला होते हुये अमरोहा मुरादाबाद रामपुर की ओर जायेंगें।

मेरठ हापुड़ से रामपुर सम्भल मुरादाबाद की ओर जाने वाला यातायातः मेरठ हापुड़ से रामपुर सम्भल मुरादाबाद की ओर जाने वाला यातायात सोना फ्लाई ओवर से एनएच - 34 से दाहिनी लेन में आकर गुलावठी मिद्धेपुर जैनपुर भूड़ चौराहा बाईपास बुलन्दशहर शिकारपुर तिराहा कस्बा शिकारपुर डिवाई नरौरा होकर जायेंगे। बरेली मुरादाबाद रामपुर सम्भल की ओर से आने व मेरठ हापुड जाने वाला यातायात बरेली मुरादाबाद रामपुर सम्भल की ओर से आने वाले हल्के वाहन मेरठ हापुड़ को जाने वाला यातायात नरौरा डिवाई शिकारापुर सलेमपुर शिकापुर तिराहा बाईपास (एनएच 334 की बाई लाईन) भूड़ चौराहा गुलावठी (एनएच-34) सोना फ्लाईओवर ततारपुर टियाला से होकर जायेंगें।

अलीगढ़ की ओर से मेरठ हापुड जाने वाला यातायातः अलीगढ़ की ओर से मेरठ हापुड़ की ओर जाने वाले हल्के वाहन (एनएच -09 बाई लाईन) से अर्निया खुर्जा बाईपास खुर्जा देहात कोतवाली देहात बुलन्दशहर भूड़ चौराहा (एनएच- 334 की बाई लाईन) से गुलावठी से एनएच होते हुये सोना फ्लाई ओवर ततारपुर टियाला होते हुये जायेंगे।

बरेली मुरादाबाद सम्भल से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायातः बरेली मुरादाबाद सम्भल से दिल्ली को ओर जाने वाले सभी हल्के वाहन नरौरा अतरौली अलीगढ होते हुए दिल्ली की ओर जायेगें।

मुरादाबाद रामपुर बरेली की तरफ से बुलन्दशहर आने वाले हल्के वाहनः मुरादाबाद रामपुर बरेली की तरफ से बुलन्दशहर आने वाले हल्के वाहन गंवा (रजपुरा) बबराला सम्भल नरौरा डिबाई, शिकापुर, शिकारपुर तिराहा से होकर बुलन्दशहर आ सकेंगे।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story