×

Bulandshahr News: गुलावठी में खाटू श्याम जन्मोत्सव पर जगराते में जमकर झूमे श्रद्धालु

Bulandshahr News: श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम जी के दरबार में अरदास लगाकर मन्नतें भी मांगी, श्रद्धालुओं का कहना है कि खाती श्याम जी के दरबार में कोई निराश नहीं होकर लौटता, बाबा सबकी सुनते है।

Sandeep Tayal
Published on: 15 Nov 2024 10:18 AM IST
Bulandshahr News: गुलावठी में खाटू श्याम जन्मोत्सव पर जगराते में जमकर झूमे श्रद्धालु
X

गुलावठी में खाटू श्याम जन्मोत्सव पर जगराते में जमकर झूमे श्रद्धालु   (photo: social media )

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया, बरेली जयपुर, दिल्ली और स्थानीय भजन गायकों के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे।

बुलंदशहर जनपद के कस्बा गुलावटी में खाटू श्याम मित्र मंडल द्वारा पांचवां श्री श्याम जन्मोत्सव विशाल भजन कार्यक्रम का आयोजन पुरानी अनाज मंडी में किया गया, जिसका शुभारंभ भजन गायक और आयोजक पुरु तायल और उनके साथियों ने श्री गणेश आराधना के साथ किया, गुलावटी के भजन गायक पुरु तायल,बरेली से आए अनंत और अपर्णा मिश्रा, जयपुर से आयुश सोमानी आदि ने श्री खाटू श्याम जी के भजन प्रस्तुत किए, जिन पर उपस्थित हजारों श्रद्धालु जमकर झूमे और उन्होंने खाटू श्याम जी के भजनों का रसास्वानंद लिया। श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम जी के दरबार में अरदास लगाकर मन्नतें भी मांगी, श्रद्धालुओं का कहना है कि खाती श्याम जी के दरबार में कोई निराश नहीं होकर लौटता, बाबा सबकी सुनते है। श्रद्धालुओं का बाबा खाटू श्याम के प्रति विश्वाश और सच्ची आस्था ही थी जो उनके भजनों का सर्द रात में भी जागरण कर झूमते रहे। जागरण के दौरान जहां श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना भी की वही आयोजकों ने विशाल भंडारे का भी आयोजन किया , श्री खाटू श्याम जागरण में विशेष रूप से

पुरु तायल, कार्तिक रुड़कीवाल, शिवम, गौरव बत्रा, विकास बत्रा, अमन कंसल, दीपक सिंहल, नीटू सिंहल, शिवम रुड़कीवाल, पुलकित जिंदल, यश गोयल, आदि व्यवस्थाओं में जुटे रहे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story