TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: मिलावटखोरों को नहीं दे सकते जमानत, अजय अग्रवाल सहित सेहत के 4 दुश्मनों की जमानत याचिका हुई खारिज
Bulandshahr News: अजय अग्रवाल के बुलंदशहर स्थित गोदामों और नफीस सगीर और फिरोज की अगौरा स्थित पनीर फैक्ट्री पर छापे में अजय अग्रवाल के ठिकानों से भारी मात्रा में सिंथेटिक दूध बनाने और उसके उत्पाद बनाने में प्रयुक्त होने वाले कैमिकल आदि बरामद किए थे, जब कि पनीर फैक्ट्री से भी भरी मात्रा में सिंथेटिक पनीर और केमिकल्स आदि FDA की टीम ने बरामद किया था।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के सत्र न्यायाधीश मंजीत सिंह श्योराण ने जहां मिलावटखोरों के खिलाफ की गई कार्रवाई की सराहना की वहीं सफेद ज़हर का काला करोबार करने वालों की जमानत याचिका निरस्त कर दी। डीजीसी सुरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि कोर्ट ने जमानत याचिका सुनवाई करते हुए दो टूक कहा कि आप लोग मानव स्वास्थ्य के दुश्मन हो आप जैसे लोगों को जेल से बाहर नहीं छोड़ा जा सकता।
FDA ने की थी सफेद ज़हर और उसके केमिकल्स बेचने वालों पर कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश पटेल, पंकज वर्मा, संजीत कुमार, राम मिलन राणा आदि की टीम के साथ एक माह पूर्व अजय अग्रवाल के बुलंदशहर स्थित गोदामों और नफीस सगीर और फिरोज की अगौरा स्थित पनीर फैक्ट्री पर छापा मारा था, अजय अग्रवाल के ठिकानों से भारी मात्रा में सिंथेटिक दूध बनाने और उसके उत्पाद बनाने में प्रयुक्त होने वाले कैमिकल आदि बरामद किए थे, जब कि पनीर फैक्ट्री से भी भरी मात्रा में सिंथेटिक पनीर और केमिकल्स आदि FDA की टीम ने बरामद किया थे। बकायदा FIR दर्ज होने के बाद आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था।
कोर्ट ने अपनाया सख्त रुख बोली.. तुम्हारी जगह जेल में है
बुलंदशहर के जिला शासकीय अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि सत्र न्यायालय बुलंदशहर में एक याचिका अजय अग्रवाल पुत्र शिव कुमार अग्रवाल निवासी देवपुरा प्रथम बुलंदशहर और एक अलग याचिका नफीस पुत्र शमीम, सगीर पुत्र सहीद, फिरोज पुत्र रसीद निवासी आगौर थाना खुर्जा देहात ने जरिए अधिवक्ता दाखिल की। याचिका में लगाए गए आरोपों को आरोपियों द्वारा गलत ठहराते हुए जमानत देने की कोर्ट से याचना की गई थी, लेकिन कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुना। डीजीसी ने बताया कि कोर्ट ने सरकारी पक्ष , दलीलों को गंभीरता से सुना और सैंपल रिपोर्ट देखी, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि मानव स्वस्थ के दुशमनों को खुला छोड़ दिया तो गलत होगा, आप जैसे लोगों की जगह जेल में ही है। कोर्ट ने उक्त चारों की जमानत याचिका खारिज कर दी।
जानिए सैंपल रिपोर्ट में क्या आया
खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि दोनों छापों के दौरान लिए गए नमूने फेल/अनसेफ पाए गए है। मौके से बरामद स्किम्ड मिल्क पाउडर में कार्बोहाइड्रेट पाया गया है, जो कि दूध और दूध के उत्पादों में प्रयोग करना प्रतिबंधित है। स्पेशल प्रिमिक्स में कार्बोनेट सुक्रोज पाया गया है, सोयाबीन रिफाइंड ऑयल में मिनरल ऑयल पाया गया है, सभी दूध और दूध के उत्पादों में प्रयोग के लिए प्रतिबंधित है और मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। यही नहीं सर्बिटल और सिंथेटिक सिरप भी अनसेफ पाए गए हैं । सैंपल रिपोर्ट में पनीर भी सब स्टैंडर्ड पाया गया।