TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: खुर्जा के होटल रेड, युवती संग विवाहित मना रहा था रंगरलिया
Bulandshahr News: पुलिस ने बालिग होने के कारण युवती को हिदायत दे छोड़ दिया और रात को होटल संचालक को सराय कानूनों नियमों का उल्लंघन करने पर पूछताछ के लिए थाने ले गई।
Bulandshahr News: (Photo Social Media)
Bulandshahr News: जनपद के खुर्जा में देह व्यापार के अनैतिक धंधे की सूचना पर खुर्जा पुलिस ने पैराडाइज ओयो होटल पर छापा मारा तो होटल में बिना एंट्री किए एक कमरे में विवाहित युवक एक अविवाहित युवती के साथ रंगरलियां मना रहा था, हालांकि पुलिस रेड की खबर से होटल संचालकों में हड़कंप।मच गया, पुलिस ने बालिग होने के कारण युवती को हिदायत दे छोड़ दिया और रात को होटल संचालक को सराय कानूनों नियमों का उल्लंघन करने पर पूछताछ के लिए थाने ले गई। हालांकि समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई विधिक कार्रवाई नहीं हो सकी है।
देह व्यापार की सूचना पर पुलिस रेड
जनपद के कस्बों और गांवों में ओयो होटल्स लगातार खुलते जा रहे है। पुलिस ने पूर्व में ऐसे होटलों पर छापे मारकर अनैतिक कारोबारों का भी खुलासा किया है, लेकिन कुछ ओयो होटल्स चोरी छिपे नियमों को ताक पर रख घंटे के हिसाब से अनैतिक कार्य करने को रूम्स किराए पर देने के मामले रुक नहीं रहे। ताजा मामला।खुर्जा कोतवाली क्षेत्र का है, जहां खुर्जा कोतवाली पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड के निकट स्थित एक ओयो होटल पर वेश्यावृति के धंधे की सूचना पर छापा मारा गया, बताया गया कि होटल के एक कमरे में एक विवाहित युवक अपने से कम उम्र।की बालिग युवती के साथ आपत्तिजनक अवस्था में मिला, पुलिस के दरवाजा खड़खड़ाने के काफी देर बाद दरवाजा खुला, अंदर का नजारा देख पुलिस ने पहले तो दोनों के आधार कार्ड चेक किए, फिर बालिग होने पर दोनों को छोड़ दिया, हालांकि होटल के रजिस्टर में एंट्री न मिलने पर पुलिस ने होटल संचालक को पकड़ लिया और पूछताछ में जुट गई, बताया गया कि पुलिस ने होटल संचालक को भी नियम विरुद्ध कार्य करने पर कार्रवाई की हिदायत दी है। हालांकि होटल संचालक के खिलाफ अभी तक कोई विधिक कार्रवाई नहीं हो सकी है। जनपद के अलग अलग कस्बों और देहात क्षेत्र में सराय पंजीकरण कराए बगैर अवैध रूप से खुले होटलों के खुलने का भी सिलसिला जारी है। पूर्व में स्याना में भी बिना सराय पंजीकरण के होटल संचालित होते पीस प्रशासन ने सील किए थे,