×

Bulandshahr News: गलत अपहरण किए जाने पर किशोरी को छोड़ अपहरणकर्ता फरार, पुलिस बोली..घटना झूठी

Bulandshahr Crime News: 10 साल की बच्ची के अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले अपहरणकर्ता CCTV कैमरे में कैद हो गए...

Sandeep Tayal
Published on: 4 Jan 2025 3:21 PM IST (Updated on: 4 Jan 2025 5:37 PM IST)
Kidnaping Case in Narsaina Police Station Bulandshahr
X

Kidnaping Case in Narsaina Police Station Bulandshahr 

Bulandshahr News in Hindi: यूपी के बुलंदशहर में बेटियां कितनी सुरक्षित है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरे शाम बाइक सवार बदमाश खेल रही 10 साल की लड़की का बेखौफ हो अपहरण कर ले गए, पीड़ित बच्ची ने पिता को बताया कि अपहरणकर्ताओं ने फोन में एक लड़की का फोटो देखा और फिर मेरा चेहरा देखा, जिसके बाद अपहरणकर्ता ये कहकर 5 किमी दूर छोड़ गए कि गलत बच्ची को उठा लिया, हालांकि घटना CCTV कैमरे में कैद होने के बाद से नारी सुरक्षा के दावे करने वाली पुलिस की पोल जरूर खुल गई है। गलत अपहरण होने के कारण ये बेटी तो अपने परिवार में सुरक्षित पहुंच गई, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि जिसके अपहरण की सुपारी अपहरणकर्ताओं ने ली होगी वो उसका अपहरण नहीं करेंगे। हालांकि एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की पुलिस तलाश में जुटी है यदि इलाके में दिखे तो पुलिस की गोली उनका स्वागत करेगी।

बुगरासी में बच्ची के अपहरण की घटना झूठी:CO

स्याना के CO दलीप सिंह ने बताया कि बच्ची के अपहरण की घटना फर्जी है, बच्ची ट्यूशन पढ़कर घर आने में लेट हो गई थी जिसके डर से कहीं चली गई, परिजनों ने भी किसी तरह की कार्रवाई न कराने की बात लिखकर दी है, वायरल वीडियो में बच्ची के साथ दिख रहे दो युवक कोई और है उसका इस घटना से संबंध नहीं है।

जानिए सरे शाम बेखौफ हुई क्या वारदात

वाक्य जनपद बुलंदशहर के नरसैना थाना क्षेत्र के बुगरासी इलाके में शुक्रवार की शाम लगभग 4:30 बजे का बताया जाता है। बुगरासी के मोहल्ला कंकरवाला से बाइक सवार बदमाश जारा (10) पुत्री वसीम अंसारी का उस समय अपहरण कर फरार हो गए जब वो घर के बाहर सड़क पर खेल रही थी। बेटी के गायब होने की खबर से परिवार के लोग परेशान हो उठे, बेटी की तलाश में जुटे परिजनों के पास करीब घण्टा भर बाद एक फोन आया कि आपकी बेटी स्याना मार्ग स्थित किसौला के निकट सड़क पर रोती हुई मिली है। तुरन्त परिजन वहां पहुंचे और बेटी को घर ले आए।

ये वो नहीं कहा और सड़क किनारे छोड़ अपहरणकर्ता हुए फरार

वसीम अंसारी ने बेटी से पूछताछ के बाद बताया कि अपहरणकर्ताओं के पास एक फोन आया कि देख लो जिसे उठाने गए थे ये वही है या नहीं, फिर अपहरणकर्ताओं ने मोबाइल फोन में एक फोटो देखा और यह कहते हुए कि गलत लड़की उठा ली छोड़कर चले गए।

CCTV में कैद हुए अपहरणकर्ता

10 साल की बच्ची के अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले अपहरणकर्ता CCTV कैमरे में कैद हो गए, नरसैना थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस CCTV कैमरे की फुटेज के आधार पर अपहरणकर्ताओं का पता लगाने में जुटी है।

अपहरणकर्ता फिर आए तो पुलिस ठोक देगी!

दरअसल गलत अपहरण किए जाने के कारण अपहरणकर्ता उसे छोड़कर भले ही फरार हो गए लेकिन इस घटना ने बुगरासी चौकी पुलिस की सक्रियता पर सवाल जरूर खड़े कर दिए है, क्षेत्र में चर्चा है कि अपहरणकर्ताओं ने जिस बच्ची को उठाने की सुपारी ली है उसे वो जरूर उठाएंगे, अब देखना ये होगा कि पुलिस इस संभावित खतरे से कैसे निपटेगी और इलाके की बेटियों की सुरक्षा को किस तरह सशक्त करेगी, जिससे अपहरणकर्ता यदि फिर कोशिश करे तो योगी की पुलिस उन्हें वही ढेर कर सके। हालांकि सूत्रों की माने तो इस बार यदि अपहरणकर्ताओं ने फिर किसी बेटी को उठाने की कोशिश की तो पुलिस उन्हें ठोक सकती है।



Admin 2

Admin 2

Next Story