TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: दिल्ली में खिलेगा कमल, झूठ फरेब की राजनीति से दिल्ली होगी मुक्त: डिप्टी सीएम
Bulandshahr News: सीएम केशव प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक सांसद सुरेन्द्र नागर के निजी कार्यक्रम।में आए, जहां दोनों ही उप मुख्यमंत्री ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि दिल्ली में अबकी बार कमल का फूल खिलेगा, दिल्ली कूड़े का ढेर नही विश्व की राजधानी की तरह चमकेगी।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के गुलावटी में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक सांसद सुरेन्द्र नागर के निजी कार्यक्रम।में आए, जहां दोनों ही उप मुख्यमंत्री ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि दिल्ली में अबकी बार कमल का फूल खिलेगा, दिल्ली कूड़े का ढेर नही विश्व की राजधानी की तरह चमकेगी। दिल्ली झूठ और फरेब की राजनीति से मुक्त होगी।
भाजपा सरकार बनने पर विश्व की राजधानी की तरह चमकेगी दिल्ली: मौर्या
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने डीएन इंटर कालेज के मैदान में हेलिपैट पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि दिल्ली विश्व की राजधानी की तरह चमकेगी, दिल्ली में इस बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। झूठ फरेब की राजनीति अब आगे नहीं चलेगी। उन्होंने कुंभ हादसे को लेकर कहा कि विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे झूठ की नाव ज्यादा दिन नही चलेगी। हादसे की कमेटी जांच के रही है साक्ष्य संकलन का काम जारी है कुंभ आस्था का विषय है इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। इसके बाद केशव प्रसाद मौर्या सांसद सुरेन्द्र नागर के पुत्र को आशीर्वाद देने समरोह में शामिल हुए।
सपा है भ्रमित, कुंभ आस्था का विषय, जन कल्याणकारी है बजट: पाठक
राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर के पुत्र के आशीर्वाद समारोह में आए थे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी दिल्ली में कमल खिलने की बात कही उन्होंने कहा कुंभ हादसे को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह दिग्भ्रमित है वह लाशों की राजनीति कर रही है। उन्होंने बजट को लेकर बोले..विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला बजट पेश हुआ है, 12 लाख रुपए तक की आय को कर मुक्त करके माध्यम वर्ग को राहत देने वाला बजट जारी किया है। विपक्ष के पास बजट पर बोलने के लिए कुछ नहीं है।
8 फरवरी को दिल्ली से होगी केजरीवाल की दुकान बंद..नायब सैनी
हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली से केजरीवाल की दुकान बंद हो जाएगी, आप सरकार ने न जमुना साफ की नौ दिल्ली साफ की, गली मोहल्लों में नाले, सीवर लाइन चौक पड़े है दिल्ली को साफ पानी पीने तक को नहीं मिल रहा, यमुना स्वच्छता अभियान फेल हो गया। मैं केजरीवाल को यमुना पर लेकर चलने को तैयार हूं केजरीवाल दिखाए कहां साफ हुई यमुना, मोहल्ला क्लीनिक बना दिए और दिल्ली की जनता को आयुष्मान का लाभ नहीं दिया। दिल्ली में 8 फरवरी को भाजपा सरकार बनने जा रही है। नायब सैनी ने भी सुरेन्द्र नागर के पुत्र का आशीर्वाद दिया।
इन्होंने भी दिया आशीर्वाद
राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर के पुत्र को आशीर्वाद देने भाजपा नेता सतेंद्र शिशोदिया, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, पंकज सिंह, सतवीर सिंह, तेजवीर सिंह, पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, श्योपाल सिंह, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद, डा.शोभा आनंद सहित अनेक माननीय, पार्टी कार्यकर्ता और समाजसेवी पहुंचे।