×

Bulandahahr News: न जाने क्यो महिला कांस्टेबल के पति ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी

Bulandahahr News: बुलंदशहर में महिला कांस्टेबल अंशु के पति ने अनुज ने पुलिस लाइन स्थित कमरे पर फांसी लगाकर आत्महत्या के ली, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी है, कांस्टेबल बुलंदशहर पुलिस ऑफिस में सम्मन सैल में तैनात है।

Sandeep Tayal
Published on: 23 March 2025 9:58 PM IST
Bulandahahr News
X

Bulandahahr News

Bulandahahr News: यूपी के बुलंदशहर में महिला कांस्टेबल अंशु के पति ने अनुज ने पुलिस लाइन स्थित कमरे पर फांसी लगाकर आत्महत्या के ली, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी है, कांस्टेबल बुलंदशहर पुलिस ऑफिस में सम्मन सैल में तैनात है। जब कि बड़ौत निवासी का अनुज एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था।

यूपी के बुलंदशहर में स्थित पुलिस लाइन में महिला कांस्टेबल अंशु

सरकारी आवास में पति के साथ रह रही थी। रविवार को एक कमरे के अंदर महिला कांस्टेबल के पति अनुज का फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया गया कि महिला सिपाही के पति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। महिला कांस्टेबल का भी रो रोकर बुआ हाल है। बताया जा रहा है कि अनुज निवासी बड़ोत एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था । सरकारी आवास में संदिग्ध परिस्थितियो में फांसी के फंदे पर लटके मिले अनुज के शव को पुलिस ने उतरवाकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story