TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर मैनेजर की हत्या, आरोपी फरार
Bulandshahr News: सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर बाइक सवार 2 बदमाशो ने केबिन में घुसकर पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी।
बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर मैनेजर की हत्या, आरोपी फरार (Social Media)
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर बाइक सवार 2 बदमाशो ने केबिन में घुसकर पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शी पम्प कर्मियों ने बताया कि राजू शर्मा को 4 गोलियां लगी है, हत्या की वारदात पंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, CO पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से हत्यारों का सुराग लगाने में जुटी है। वारदात के बाद पेट्रोल पंप एसोसिएशन में घटना को लेकर रोष व्याप्त है। हत्यारों की गिरफ्तारी को आज पंप एसोसिएशन मीटिंग करेगी।
बे खौफ बदमाशों ने मारी ताबड़तोड़ गोलियां
जनपद के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में जेवर रोड पर जौली गांव में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कंपनी का सावन पेट्रोल पंप स्थित है, सेल्स मैन अरुण शर्मा आदि ने बताया कि बीती देर रात बाइक पर सवार होकर 2 युवक आए पहले बाइक में ₹ 200 का पेट्रोल डलवाया, फिर बोतल में पेट्रोल मांगने लगे, बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर बात करने मैनेजर राजू शर्मा के केबिन में चले गए, जहां मैनेजर राजू शर्मा द्वारा बोतल में पेट्रोल देने से मना करने को लेकर पहले विवाद हुआ उसके बाद बदमाशों ने राजू शर्मा को ताबड़तोड़ गोलियां मार दी, राजू शर्मा के दो गोली हाथ और दो गोली सीने में लगी बताई जाती है। वारदात को अंजाम दे बे खौफ बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुन मौके पर पहुंचे पंप कर्मी आनन फानन में लहूलुहान अवस्था में घायल पंप मैनेजर राजू शर्मा को सिकंदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए, जहां राजू शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
CCTV में कैद हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
पेट्रोल पंप पर हत्या की वारदात की जानकारी पाकर एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सीओ पूर्णिमा सिंह,SHO सिकंदराबाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। रात को ही पुलिस ने पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरो का DVR कब्जे में ले लिया। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। शीघ्र वारदात का खुलासा होगा। घटना को लेकर सेल्स मैन दयाचंद शर्मा पुत्र कांधी पहासू ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।