×

Bulandshahr News : गुलावठी में महिलाओं के लाखों रूपये ठग माइक्रो फाइनेंस कंपनी फरार, दी तहरीर पर NO FIR

Bulandshahr News : बुलंदशहर जनपद के गुलावठी में कई गांव की 100 से अधिक महिलाओं को आधार कार्ड, पेन कार्ड पर लघु ऋण दिलाने का झांसा दे एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी लाखों रुपयों की ठगी कर फरार हो गए, रातों रात दफ्तर भी समेट ले गए।

Sandeep Tayal
Published on: 28 March 2025 12:48 PM IST
Bulandshahr News
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News : यूपी के बुलंदशहर जनपद के गुलावठी में कई गांव की 100 से अधिक महिलाओं को आधार कार्ड, पेन कार्ड पर लघु ऋण दिलाने का झांसा दे एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी लाखों रुपयों की ठगी कर फरार हो गए, रातों रात दफ्तर भी समेट ले गए। मामले को लेकर एकजुट पीड़ित महिलाओं ने गुलावठी थाने पर मौजूद उप निरीक्षक को तहरीर दी और माइक्रो फाइनेंस कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनका पैसा वापस दिलाने की मांग की मगर 24 घंटे बीच जाने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की है। SHO सुनीता मालिक ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

जानिए क्या है पूरा मामला

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को छोटा व्यापार कर जीविकोपार्जन करने और उनकी आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए माइक्रो फाइनेंस कंपनियां महिलाओं को समूह लोन देती है। पीड़िताओं का दावा है कि उन्होंने महिलाओं के ग्रुप बनाए, उनके पैन कार्ड आधार कार्ड लिए और फाइल चार्ज के नाम पर प्रत्येक से 2230 रुपए लिए, कम पढ़े लिखे लोग माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के झांसे में आ गए, सभी के खातों में27.3.25 को लोन की रकम ट्रांसफर होने का वायदा किया गया। लेकिन जब लोन की रकम खातों में नहीं आई तो आवेदक मेंगलोर की माइक्रो फाइनेंस कंपनी के विकासपुरी मोहल्ले के एक मकान में बनाए गए ऑफिस पहुंचे, जहां से कर्मचारी दफ्तर छोड़ फरार थे।

पुलिस 24 घंटे में नहीं कर पाई पीड़ितों की शिकायत की जांच ?

पीड़ित महिलाएं एकत्र हो गुरुवार को थाने पहुंची, जहां मौजूद उपनिरीक्षक को ठगी की जानकारी दे तहरीर दी, पीड़िताओ ने मौजूद दरोगा जी से FIR दर्ज कर उनके पैसे उन्हें वापस दिलाने की गुहार लगाई। तहरीर में 3 कर्मचारियों को नामजद किया गया और उनके मोबाइल नंबरों को भी अंकित किया गया।पीड़ितों का दावा है कि तहरीर देने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मामले की FIR दर्ज नहीं हुई है। पुलिस ने जांच करने की बात कहकर थाने से चलता कर दिया।

दर्जनों गांवों में बनाए सैकड़ों महिला समूह, 20 लाखों की ठगी का अनुमान

पीड़िताओं ने बताया कि सुमन पत्नी बिट्टू निवासी भूडिया ने 11,ओमवती पत्नी नरेन्द्र भूडिया, आबिद पुत्र नन्हें सोहनपुर ने 18, अनु सिरोही पत्नी अनुज ने 14, गुड्डी पत्नीमनोज बीबी नगर ने 9, शोभा पत्नी अरविन्द कु‌मार असवार ने 7, बंटी पत्नी बृजेश अट्टा ने 8 लगाया का समूह बनाकर उनके पैसे जमा कराए थे, सुमन और ओमवती ने बताया कि आस पास के दर्जनों गांवों में सैकड़ों ग्रुप बनाए गए है जिनके रुपए माइक्रो फाइनेंस कंपनी।के कर्मचारी लेकर फरार हो गए है। थाने पहुंची पीड़िताओ का दावा है कि हजारों महिलाओं के सैकड़ों ग्रुप गांवों में बनाए गए है जिनसे 20 लाख रुपए की ठगी का अनुमान है। जैसे जैसे महिलाओं को ठगी होने का पता चलेगा तो इस मामले में पीड़िताओ की संख्या और बढ़ेगी।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story