TRENDING TAGS :
Bulandshahr Video Viral: मां ने मासूम को जमीन पर लिटा बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
Bulandshahr Video Viral: बुलंदशहर जनपद के डिबाई में गृह क्लेश के चलते एक मां क्रूर बन गई और उसने अपने ही ढाई साल के मासूम बेटे पर अपना गुस्सा ऐसा उतारा कि क्रूरता की हदें पार करने में गुरेज नहीं की।
Bulandshahr News Today Mother Beats Innocent Child Brutally Video Goes Viral
Bulandshahr News in Hindi: यूपी के बुलंदशहर में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक गुस्साई मां अपने ही बच्चे को ठंड में जमीन पर लिटाकर बेरहमी से डोलची से पीट रही है। मासूम को न पीटने के लिए समझा रहे परिजनों पर भी गुस्सा रही है। हालांकि वायरल वीडियो के न्यूजट्रैक पर ट्वीट होने के बाद डिबाई पुलिस एक्शन में आई और महिला को कोतवाली बुलवाया, सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि महिला की काउंसलिंग कराई गई है और उसे हिदायत दे बच्चे का अच्छी तरह से पालन पोषण करने।के।निर्देश दिए गए है।
न्यूजट्रैक पर ट्वीट हुआ वीडियो तो हरकत में आई पुलिस
बुलंदशहर जनपद के डिबाई में गृह क्लेश के चलते एक मां क्रूर बन गई और उसने अपने ही ढाई साल के मासूम बेटे पर अपना गुस्सा ऐसा उतारा कि क्रूरता की हदें पार करने में गुरेज नहीं की। ठंड में जमीन पर लेटे मासूम बच्चे को खाली डोलची से जमकर पीटा, यही नहीं उसे रोक रहीं सास को भी बुरा भला कहा, जिसका परिवार के लोगों ने ही वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।
डिबाई के सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि वायरल वीडियो डिबाई कोतवाली क्षेत्र के नमक मंडी मौहल्ला निवासी एक महिला का है, जिसकी काउंसलिंग कराई गई और उसे भविष्य में ऐसी क्रूरता न करने की हिदायत दी गई। बताया गया कि महिला गुस्सैल प्रवृति की है, उसका पति भी बाहर कम करता है। गृह क्लेश के कारण बच्चे को पीटना बताया गया।