TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: प्रतिशोध में कराई भतीजे शीशपाल की हत्या, चाचा व तीन सुपारी किलर गिरफ्तार
Bulandshahr News: बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 7.11.2024 की रात्रि में थाना डिबाई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जलालपुर जट में ईट के भट्टे के पास एक खेत में शीशपाल पुत्र ओम प्रकाश निवासी डिबाई का शव मिला था।
Bulandshahr News: यूपी के बुलन्दशहर की डिबाई पुलिस ने 5 दिन पूर्व हुए शीशपाल हत्याकांड का खुलासा किया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर शीशपाल ने चाचा की पिटाई कर दी थी, जिससे क्षुब्ध हो चाचा ने 2 लाख रुपए में अलीगढ़ के 3 सुपारी किलरों को शीशपाल की हत्या की सुपारी दी थी। डिबाई पुलिस ने मृतक के चाचा सहित 4 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद किया और वारदात का खुलासा कर दिया।
ब्लाइंड मर्डर केस का ऐसे हुआ खुलासा
बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 7.11.2024 की रात्रि में थाना डिबाई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जलालपुर जट में ईट के भट्टे के पास एक खेत में शीशपाल पुत्र ओम प्रकाश निवासी डिबाई का शव मिला था। मृतक के भाई नरेन्द्र ने थाना डिबाई पर अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि शीशपाल हत्याकांड में स्वाट टीम देहात व थाना डिबाई पुलिस द्वारा जब वैज्ञानिक तरीके से पड़ताल की गई , BTS, CCTV कैमरे, कॉल डिटेल आदि खंगाले गए, तो कॉन्टेक्ट किलिंग का खुलासा हुआ।
पुलिस ने रामेश्वर पुत्र दीपचंद निवासी तुलसी नंगला थाना नरौरा, शैलेन्द्र पुत्र शंकर लाल , विवेक पुत्र मोहन लाल निवासी औरेनी थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ और पुष्पेन्द्र पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम मौसमपुर थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपियों के कब्जे से पुलिस ने 12 हजार रुपये नकदी, तमंचा, चाकू, कारतूस, मृतक का जला हुआ मोबाइल फोन आदि बरामद किए हैं।
चाचा ने भतीजे की हत्या करा लिया बेटी से छेड़छाड़ और पिटाई का प्रतिशोध
बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने हत्यारोपियों से पूछताछ की बाद बताया कि रामेश्वर का मृतक शीशपाल भतीजा था जो शराबी किस्म का लड़का था। वह अक्सर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था। करीब 1 वर्ष पूर्व मृतक ने शराब के नशे में उसकी लड़की को गलत नीयत से पकड़ लिया था जिसका उसके द्वारा विरोध करने पर मृतक ने उसके साथ मारपीट की थी तथा एक बार उसके भाई (जो कि मृतक का पिता हैं) के साथ भी मारपीट की थी। जिस कारण से उसने शीशपाल की हत्या करने की ठान ली थी तथा 1 लाख रुपये में शैलेन्द्र, विवेक व पुष्पेन्द्र से शीशपाल की हत्या करने की सुपारी दी।
कॉन्टेक्ट किलर ने महिला बन शीशपाल को था बुलाया
अभियुक्त शैलेन्द्र द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से लड़की बनकर शीशपाल से बातचीत करना प्रारम्भ कर दिया गया तथा योजनानुसार दिनांक 7 नवम्बर को शीशपाल को ग्राम जलालपुर जट में ईट के भट्टे के पास मिलने के लिए बुलाकर शैलेन्द्र, विवेक व पुष्पेन्द्र ने उसकी हत्या कर दी तथा फरार हो गये।