Bulandshahr News: परिषदीय स्कूल में पहले दिन ही “मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान“ अभियान धड़ाम, आठ को नोटिस

Bulandshahr News: बुलंदशहर के जहांगीराबाद ब्लॉक में स्थित प्राथमिक विद्यालय ककरई में पहले दिन ही “मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान“ अभियान धड़ाम हो गया।

Sandeep Tayal
Published on: 14 April 2025 2:26 PM IST
bulandshahr news
X

bulandshahr news

Bulandshahr News: यूपी सरकार ने सूबे के स्कूलों में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर मेरा संविधान मेरा अभिमान अभियान पखवाड़ा चलाने के आदेश जारी किए लेकिन बुलंदशहर के जहांगीराबाद ब्लॉक में स्थित प्राथमिक विद्यालय ककरई में पहले दिन ही “मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान“ अभियान धड़ाम हो गया। इसका खुलासा उस समय हुआ जब स्कूल गेट पर अम्बेडकर जयंती के दिन 9ः15 बजे तक स्कूल पर ताला लटका होने के जीपीएस कैमरे पर लिए गए फोटो और वीडियो वायरल हुए। खण्ड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक पूर्णिमा सिंह सहित 6 शिक्षिकाओं और 2 शिक्षा मित्रो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बीएसए ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

आज से ही पखवाड़ा चलाने के सरकार ने जारी किए थे आदेश

यूपी के योगी राज में सूबे में भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। भारतीय संविधान और बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र का ज्ञान बच्चों को देने के उद्देश्य से योगी सरकार ने सूबे के स्कूलों में मेरा संविधान मेरा अभिमान अभियान पखवाड़ा चलाने के आदेश सभी बीएसए को जारी किए थे। बीएसए ने भी आदेशों को एबीएसए के माध्यम से प्रधानाध्यापकों/ प्रभारी प्रधानाध्यापकों को अवगत करा पालन करने के आदेश फॉरवर्ड कर अपने दायित्वों की इति श्री कर ली। पखवाड़ा 14.4.25 से 28.4.25 तक चलाने के आदेश जारी हुए।

“मेरा संविधान मेरा अभिमान“ अभियान आदेशों को दबा गई प्रभारी प्रधानाध्यापक?

बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय (इंग्लिश मीडियम) ककरई पर ताला लटका होने के आज सुबह 9ः15 बजे फोटो और वीडियो वायरल हुए, जिससे स्कूल में पहले दिन ही सरकार के “मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान“ अभियान के धड़ाम होने का खुलासा हुआ तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एबीएसए ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी।

बताया जाता है कि सरकार के आदेशों का अनुपालन कराने के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बच्चों को अम्बेडकर जयंती के दिन स्कूल आने या फिर मेरा संविधान मेरा अभिमान अभियान को लेकर कोई पूर्व जानकारी नहीं दी थी।जिसके चलते बच्चे भी अम्बेडकर जयंती की छुट्टी मानते हुए स्कूल नहीं पहुंचे, यही नहीं शिक्षिकाओं ने भी विद्यालय में अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम मनाना मुनासिब नहीं समझा

जीपीएस फोटो ने खोली शिक्षा मित्र के झूठ की पोल, कर रहा था एबीएसए को गुमराह

आश्चर्यजनक बात ये है कि ।ठै। ओम प्रकाश यादव ने अनुपस्थित रहे एक शिक्षा मित्र से मामले की जानकारी ली तो उसने एबीएसए को गुमराह कर दिया और बताया कि शिक्षिकाएं नहीं आई है, दोनों शिक्षा मित्र स्कूल में है, लेकिन जब उन्हें ये पता चला कि जीपीएस कैमरे से ली गई फोटो वीडियो में 9ः15 बजे प्रातः ताला लगा दिख रहा है तो उन्होंने बताया कि शिक्षा मित्रो को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।

6 शिक्षिकाओं, 2 शिक्षा मित्रो को कारण बताओ नोटिस जारी

मामले को लेकर इलाके के खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया प्राथमिक विद्यालय ककरई की प्रभारी प्रधानाध्यापक पूर्णिमा सिंह, मीनू,कल्पना, कविता, पूनम सहित 6 शिक्षिकाओं और 2 शिक्षा मित्रो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जवाब दाखिल होने के बाद विस्तृत कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बीएसए को प्रेषित की जाएगी।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story