×

Bulandshahr News: खुर्जा के सरकारी अस्पताल में न मिला इलाज न एंबुलेंस!, ठेले पर मरीज, वीडियो वायरल

Bulandshahr News: पीड़ित के परिवार के लोगों का आरोप है कि सूरजमल राजकीय जटिया अस्पताल में वृद्ध को न उपयुक्त इलाज ही मिला और न ही दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस मिली।

Sandeep Tayal
Published on: 29 July 2024 1:47 PM IST
X

ठेलिया पर वृद्ध मरीज को ले जाते परिजन (Video: Social Media)

Bulandshahr News: योगी सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए भले ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया हो, लेकिन कुछ स्वास्थ्य अधिकारी सरकार की मंशा पर पानी फेरने में जुटे है। ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा का है, जहां सूरजमल राजकीय चिकित्सालय में ठेले पर अस्पताल पहुंचे वृद्ध को रात में न तो इलाज ही मिल सका और न दूसरे अस्पताल जाने को एंबुलेंस। पीड़ित बुजुर्ग को ठेले पर ले जाते परिजनों का वीडियो वायरल हुआ तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

खुर्जा में ठेले पर मरीज, स्वास्थ्य सेवाओं के दावों की खोल रहा पोल

दरअसल, बीती रात एक बुजुर्ग मरीज को उसके परिजन ठेले पर लिटाकर अस्पताल ले जाने का वीडियो वायरल हुआ। बताया जाता है कि परिवार के लोग वृद्ध की रीढ़ की हड्डी टूटने पर खुर्जा के जटिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पीड़ित के परिवार के लोगों का आरोप है कि सूरजमल राजकीय जटिया अस्पताल में वृद्ध को न उपयुक्त इलाज ही मिला और न ही दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस मिली। पीड़ित परिवार का दावा है कि अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी ने ए दवाएं देकर चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने की बात कहते हुए मरीज को अस्पताल से चलता कर दिया। दावा है कि एंबुलेंस के लिए फोन किया तो वो भी नहीं मिली। इसके बाद परिवार के लोग पीड़ित वृद्ध को सरकारी अस्पताल से प्राइवेट अस्पताल ले गए।



बुलंदशहर के सीएमओ डा. विनय कुमार सिंह ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। बता दें की पूर्व में भी सूरजमल राजकीय जटिया अस्पताल खुर्जा में समय पर इलाज मिलने, रोगियों को स्ट्रेचर और एंबुलेंस न मिलने के वीडियो भी वायरल हो चुके है, इसके बावजूद पीड़ित लोग वीडियो बनाकर खुर्जा में स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता के दावों की लगातार पोल खोल रहे है।

डीएम सीपी सिंह बोले होगी कार्रवाई

खुर्जा में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर न्यूज़ट्रैक ने देर रात को ही प्रकरण के वीडियो ट्वीट किए थे इसके बाद देर रात को ही जिला प्रशासन हरकत में आया। डीएम सीपी सिंह ने बताया कि देर रात को ही एसडीएम खुर्जा ने पीड़ित परिवार से संपर्क कर पीड़ित को हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर करा दिया, मामले की जांच के बाद दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।




Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story