×

Bulandshahr News :नेशनल हाइवे पर हृदयविदारक हादसा,जिंदा जला बाइक सवार, हुई मौत

Bulandshahr News:NH 91 पर हृदय विदर्क हादसे की वीडियो सामने आई है जिसमें ट्रक की चपेट में आई बाइक में आग लग गई, ट्रक और बाइक के बीच फंसा बाइक सवार युवक सोहनपाल जिंदा जल गया काफी देर तक सड़क पर सोहनपाल जलता रहा

Sandeep Tayal
Published on: 25 Feb 2025 10:43 AM IST
Bulandshahr Accident News
X

Bulandshahr Accident News ( Pic- Social- Media)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में NH 91 पर हृदय विदर्क हादसे की वीडियो सामने आई है जिसमें ट्रक की चपेट में आई बाइक में आग लग गई, ट्रक और बाइक के बीच फंसा बाइक सवार युवक सोहनपाल जिंदा जल गया काफी देर तक सड़क पर सोहनपाल जलता रहा, राहगीर बोरी और टाट से आग बुझने की कोशिश करते रहे, काफी देर तक मशक्कत के बाद आग तो बुझाई गई, लेकिन दिल्ली अस्पताल जाते समय सोहनपाल की जिंदगी का दिया भी बुझ गया। बड़ा सवाल ये है कि

नेशनल हाइवे पर सुविधाओं के नाम पर टोल भारी भरकम टोल टैक्स वसूलने वाले कर्मचारी आखिर इस हादसे के वक्त कहां नदारद हो गए, बाइक सवार जिंदा जलता रहा उसे कोई टोल कर्मी बचाने तो दूर, अस्पताल तक पहुंचने एम्बुलेंस लेकर नहीं पहुंचा। हालांकि बाइक सवार दूसरा युवक मामूली रूप से घायल हुआ है।

हाइवे पर हादसा, सोते रहे टोल कर्मी, जलता रहा सोहनपाल, राहगीरों ने बुझाई आग

बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव काहिरा निवासी सोहनपाल पुत्र पप्पू सिकंदराबाद की एक फैक्ट्री में नौकरी करता था, सोमवार की देर शाम को सोहनपाल गांव के ही राजकुमार के साथ बाइक पर सवार होकर घर है रहा था बताया जाता है कि दिल्ली कानपुर नेशनल हाइवे पर दरियापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गई। बाइक ट्रक में फंस गई , तेज रफ्तार ट्रक बाइक को घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया, जिससे ट्रक में फंसी बाइक में आग लग गई। बाइक सवार दोनो युवक जिंदगी और मौत के बीच थे, ट्रक रुका तो राहगीरों ने फंसी बाइक के पीछे बैठे राजकुमार पुत्र प्रेमपाल को खींचकर बाहर निकल लिया, जिसे मामूली चोटें आई। लेकिन बाइक चालक सोहनपाल आग की चपेट में आ गया। राहगीरों ने जिंदा जल रहे युवक को बाहर खींचा और फिर बोरियों से आग बुझाने की कोशिश की। काफी देर के बाद आग की लपटों में घिरे सोहनपाल की आग बुझाई मगर तब तक 90 प्रतिशत जल चुका था। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस मंगवाकर सोहनपाल को जिला अस्पताल भेजा जहां से उसे हायर मैडिकल सेंटर रैफर कर दिया गया। बताया गया कि दिल्ली सफदरजंग अस्पताल जाते समय रस्ते में। सोहनपाल की मौत हो गई। सोहनपाल परिवार में अकेला कमाने वाला था। कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक प्रेम चंद शर्मा ने बताया कि ट्रक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

सोहनपाल जलता रहा, टोल वसूली में लगे रहे लुहारली प्लाजा कर्मी

दरअसल दिल्ली कानपुर नेशनल हाईवे पर सिकंदराबाद के पास लुहारली टोल प्लाजा स्थित है, जहां पर वाहन चालकों से टोल पर सुविधा सुलभ कराने के नाम पर भारी भरकम वसूली की जाती है। लेकिन सोमवार को हुए इस हादसे के दौरान टोल रोड पर लुहारली टोल प्लाजा के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे, टोल वसूली के नाम पर सुविधाए प्रदत्त

किए जाने के दावे खोखले साबित हुए। टोल रोड पर हुए इस हादसे के दौरान यदि टोल टोलकर्मी पहुंच जाते और समय से सोहन पाल के शरीर में लगी आग की लपटों को बुझाया लिया जाता तो शायद सोहन पाल जिंदा होता। ऐसा कहना सोहन पाल के परिजनों और अधिवक्ता का है। हालांकि सोहन पाल का परिवार टोल प्लाजा के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रहा है। मौके पर न तो टोल प्लाजा की कोई एंबुलेंस पहुंची, न ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी और न हीं टोल रोड सचल दल।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story