×

Bulandshahr News: NH 91 पर कार सवारों का कहर ,रेस्टोरेंट संचालक को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल

Bulandshahr News: सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मेरठ नंबर की कार में सवार होकर आए 4 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। मारपीट में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Sandeep Tayal
Published on: 26 Feb 2025 9:04 AM IST
Bulandshahr News
X

Bulandshahr News: (Image From Social Media)

Bulandshahr News: जनपद के सिकंदराबाद में NH 91 किनारे एक ढाबे पर कार सवार 4 दबंगों ने मामूली बात को लेकर जमकर कहर बरपाया, ढाबे संचालक कालु को लाठी डंडों और ईंटों से प्रहार कर लिटा लिटाकर इतना पीटा कि उसे अधमरा कर डाला। कार सवारों की खुले आम गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मेरठ नंबर की कार में सवार होकर आए 4 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। मारपीट में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार पार्किंग को लेकर विवाद में दे दना दन, कर दिया अधमरा

बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाइवे किनारे श्रीजी रेस्टोरेंट स्थित है। जहां कार खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना तुल पकड़ गया कि कार सवार 4 युवकों ने लाठी डंडे और ईंटों से रेस्टोरेंट कर्मियों को पीटना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में हमलावर रेस्टोरेंट संचालक कालु को बेरहमी से पीटते दिख रहे है, यही नहीं जब रेस्टोरेंट संचालक जान बचाकर भगाने की कोशिश कर रहा है तो उसे पकड़कर एक हमलावर ईंट से मारता दिख रहा है। दबंगों का कहर ऐसा कि रेस्टोरेंट संचालक को अधमरा कर डाला और हमलावर फरार हो गए।

रेस्टोरेंट संचालक सहित 4 घायल,4 पर FIR

सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मामला 2 दिन पूर्व का है। इस मारपीट में रेस्टोरेंट संचालक यशपाल उर्फ कालु, कर्मचारी लोकेश, नीतीश और शेखर सैनी घायल हुए है। कालु को CHC से हायर मैडिकल सेंटर के लिए रैफर किया गया है। मामले को लेकर मधु पत्नी यशपाल उर्फ कालु ने शिफ्ट डिजायर कार न. UP 15 DB 6104 में सवार होकर आए 4 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story