TRENDING TAGS :
Bulandahahr News: होली मेले में परोसा जा रहा अश्लील डांस, वीडियो वायरल, 9 गिरफ्तार
Bulandahahr News: होली मेले में कुछ पुलिस कर्मी सुरक्षा की दृष्टि से रोज आ रहे थे, लेकिन अश्लील डांस की भनक पुलिस को नहीं लग सकी और पब्लिक टिकट लेकर अश्लीलता परोस रही बार बालाओं के डांस का लुत्फ ले रही थी।
Bulandshahr Bar Girl Dance News (Image From Social Media)
Bulandahahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के कस्बा सिकंदराबाद में होली मेले में बिना पूर्वानुमति के चल रहे बार बालाओं के अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सीओ पूर्णिमा सिंह एक्शन मोड में आ गई, सीओ ने बताया कि सिकंदराबाद पुलिस द्वारा छापा मारा गया और मेले के ठेकेदार, संचालनकर्ता सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीओ ने बताया कि संस्कृति की आड़ में मेले का आयोजन कर अश्लीलता परोसने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
होली मेले की आड़ में अश्लील डांस की पुलिस को भनक क्यों नहीं ?
बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद में रामबाड़े में होली पर्व से पूर्व होली मेले का आयोजन किया गया था। पिछले कई दिनों से मेला चल रहा था, बताया जाता है कि मेले में अश्लील डांस पिछले कई दिनों से परोसा जा रहा था, बड़ा सवाल ये है कि आखिर थाना पुलिस को इसकी भनक क्यों नहीं लगी। हालांकि जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो CO पूर्णिमा सिंह एक्शन मोड में आ गई। इस मेले में ओर डांस पार्टी के तंबू के गेट पर ठेकेदार ठाकुर पंकज सिंह के होर्डिंग्स लगे है। इस मेले में बिना पूर्वानुमति के बार बालाओं द्वारा अश्लील डांस परोसा जा रहा था, बकायदा मदमोहक अदाओं के साथ डांसर अश्लीलता परोस रही थी स्टेज पर एक साथ 8- 9 डांसर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती वायरल वीडियो में दिख रही है, यही नहीं दर्शक भी ठुमको पर नोट लूटा रहे है। अश्लील डांस परोसे जाने का वीडियो वायरल हुआ तो सिकंदराबाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई। सूत्र बताते है कि होली मेले में कुछ पुलिस कर्मी सुरक्षा की दृष्टि से रोज आ रहे थे, लेकिन अश्लील डांस की भनक पुलिस को नहीं लग सकी और पब्लिक टिकट लेकर अश्लीलता परोस रही बार बालाओं के डांस का लुत्फ ले रहीथी।
अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने पर एक्शन मोड में आई CO
सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस ने मेले में छापा मारा और ठेकेदार सहित 9 लोगों को पकड़ लिया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में होली मेले की आड़ में अश्लीलता परोसने नहीं दी जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी है। हालांकि डांसर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सकी। बता दें कि होली मेले की आड़ में परोसा जा रहा था बार-बालाओ द्वारा अश्लील डांस, दर्शक लुटा रहे थे नोट।