Bulandshahr News: वन स्टॉप सेंटर, मांगी रोटी मिली पिटाई, किशोरी को चप्पल और डंडे से पीटा

Bulandshahr News: वन स्टॉप सेंटर में लाई गई बेसहारा किशोरी को खाना मांगने पर मिली पिटाई ।

Sandeep Tayal
Published on: 13 April 2025 9:29 AM IST (Updated on: 14 April 2025 3:17 PM IST)
X

Bulandahahr News: यूपी के बुलंदशहर में स्थित वन स्टॉप सेंटर में लाई गई बेसहारा किशोरी को खाना मांगने पर मिली पिटाई । वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर ने एक कर्मचारी के साथ मिलकर खाना मांगने पर किशोरी को जमीन पर लिटाकर चप्पल और डंडे से दे दना दन पिटाई कर डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में बुलंदशहर की DM श्रुति शर्मा ने मामले की जांच कमेटी बना जांच शुरू करा दी है।

पीड़ित किशोरी को पकड़ रखा है

एक युवक ने पीड़ित किशोरी को पकड़ रखा है, युवक के कब्जे से खुद को छुटाने की कोशिश कर रही किशोरी को सेंटर की मैनेजर ने कर्मचारी कनिष्ठ मिलकर जमीन पर गिरा लिया और फिर चप्पल से सेंटर की मैनेजर रूबी सिरोही किशोरी की दे दना दन पिटाई करती दिख रही है। वन स्टॉप सेंटर में अमानवीयता और पिटाई का वीडियो वहां के एक कर्मचारी ने बनाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद महकमे में हड़कंप मच गया। पीड़िता का दावा है कि वो भूख से तड़प रही थी, भूख के कारण पेट में दर्द हो रहा था, मैनेजर से खाना मांगा तो खाने लगी कि मैं तेरे बाप की नौकर नहीं हूं, इसी बात पर उसकी दे दना दन पिटाई कर डाली।

आरोपी मैनेजर का दावा किशोरी ने किया था चाकू से हमला

दरअसल, एक सप्ताह पूर्व खुर्जा पुलिस ने एक बेसहारा किशोरी को बुलंदशहर के वन स्टॉप सेंटर में भर्ती कराया था। वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर का दावा है कि किशोरी मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जिसने किचन से चाकू निकालकर उस पर हमला किया, जिसे रोकने के दौरान किशोरी के साथ हाथपाई और मारपीट हुई। मैनेजर ने फोन पर बताया कि वन स्टॉप सेंटर की पूर्व की वीडियो में भी किशोरी आक्रामक दिख रही है।

डीएम ने शुरू कराई जांच

हालांकि इस मामले को लेकर जिला प्रवेशन अधिकारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि DM श्रुति शर्मा ने मामले की वन स्टॉप सेंटर संचालन समिति को जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए है। पीड़ित किशोरी को नोएडा स्थित अपना घर भेजा गया है। बड़ा सवाल ये है कि आखिर वन स्टॉप सेंटर में आश्रित किशोरी के हाथ चाकू तक कैसे पहुंच गए।

बेसहारों,पीड़िताओं को आश्रय देने को बने है वन स्टॉप सेंटर

बता दें कि वन स्टॉप सेंटर में ऐसी किशोरियों और महिलाओं को आश्रय दिया जाता है जो किसी अपराध से प्रताड़ित, घरेलू हिंसा या फिर असहाय हो। जहां रहने वालों की देखरेख, सुरक्षा और भोजन आदि की जिम्मेदारी वहां की वार्डन/ मैनेजर की है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story