Bulandahahr News: CO प्रखर पाण्डे का ऑपरेशन मुस्कान, 15 साल बाद बेटे का पाकर लौटी मां की मुस्कान

Bulandahahr News: जनपद के स्याना में तैनात CO प्रखर पांडेय ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक मां को 15 साल बाद उसका बेटा उसे सपुर्द कर मां की मुस्कान लौटा दी।

Sandeep Tayal
Published on: 9 April 2025 6:17 PM IST
Bulandshahr News
X

Bulandshahr News (Image From Social Media)

Bulandahahr News: जनपद के स्याना में तैनात CO प्रखर पांडेय ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक मां को 15 साल बाद उसका बेटा उसे सपुर्द कर मां की मुस्कान लौटा दी। CO प्रखर पांडेय ने बताया कि विधवा मां उर्मिला के मानसिक रोगी होने के कारण बेटा ताऊ के पास रह रहा था, मां बेटे को पाने के लिए सालों से दरकार लगा रही थी, लेकिन अब बेटे ने मां के साथ रहकर उसका ध्यान रखने का पुलिस प्रयास का बाद प्रण लिया और ताऊ का घर छोड़ मां के साथ रहने लगा है।

बेटे को पाने को मां भटक रही थी दर दर

दरअसल मूलरूप से बिहार निवासी उर्मिला की 20 साल पहले नरसेना निवासी सुशील के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद उर्मिला ने एक बेटे हुआ, कुछ साल बाद पति की मौत हो गई, पति की मौत के बाद उर्मिला का मानसिक संतुलन बिगड़ने लगा। बेटे हरिओम को पालन पोषण करने के लिए रिश्ते का ताऊ गांव नरसेना में अपने साथ ले गया, समय बीतता गया, लेकिन उर्मिला अपने बेटे से लगातार मिलने जाती रही, बेटे को साथ लाने की हर कोशिश करती रही, बेटा मां के साथ जाने को तैयार नहीं हो पा रहा था, पुलिस, प्रशासन, नेताओं के घरों के चक्कर लगा लगाकर तक चुकी उर्मिला ने बेटे को पाने की चाह नहीं छोड़ी।

पुलिस ने ऐसे चलाया ऑपरेशन मुस्कान

कुछ दिन पहले कार्यभार ग्रहण करने वाले स्याना के CO प्रखर पांडेय ने बताया कि उर्मिला ने नरसैना थाना समाधान दिवस पर बेटे को दिलाने की मांग की, जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई। बकायदा CO के निर्देश पर SHO नरसैना उर्मिला के साथ उसके बेटे के।पास गए, उसे समझाया बुझाया, उसके ताऊ से भी वार्ता की और बेटे को मां के साथ रहने के लिए मना लिया। CO प्रखर पांडेय ने बताया कि आज अपने बेटे को 15 साल बाद वापस पाकर उर्मिला की आंखों में खुशी के आशु छलक उठे, उसके चेहरे पर 15 साल बाद मुस्कान लौट सकी। उर्मिला ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का आभार जताया और बेटे को साथ लेकर घर चली गई।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story