×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr: पीएम मोदी वीसी के जरिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर सहित 5 रेलवे स्टेशन का किया लोकार्पण

Bulandshahr News: प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो कार्यक्रम हुआ है, वह युवाओं के लिए है। यह आपके भविष्य को और बेहतर बनाएगा। आज हमने रेल बजट को भारत सरकार के बजट में जोड़ दिया और अब भारत सरकार के पैसे रेल के परियोजनाओं में लगने लगे हैं।

Sandeep Tayal
Published on: 12 March 2024 4:54 PM IST
Bulandshahar News
X

PM Modi (Pic:Newstrack)

Bulandshahr News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वी और पश्चिमी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का लोर्कापण किया। पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर 401 किलोमीटर लंबे न्यू खुर्जा जंक्शन-साहनेवाल रेल खंड है। पीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए मैं रेलवे को भी बधाई देता हूं। विकसित भारत के लिए ये बड़ा कार्यक्रम है। उन्होनें कहा कि अगर साल 2024 की ही बात की जाए तो अभी तक मात्र 75 दिन हुए हैं और इन 75 दिनों में 11 लाख करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है। आज अकेले 85,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास रेलवे के लिए किया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो कार्यक्रम हुआ है, वह युवाओं के लिए है। यह आपके भविष्य को और बेहतर बनाएगा। आज हमने रेल बजट को भारत सरकार के बजट में जोड़ दिया और अब भारत सरकार के पैसे रेल के परियोजनाओं में लगने लगे हैं। 2014 से पहले रेलवे में सुरक्षा, सफाई, अन्य चीजें पैसेंजर की किस्मत पर छोड़ दिया जाता था। 10,000 से ज्यादा बिना फाटक के क्रॉसिंग होते थे। 2014 तक सिर्फ रेलवे में रेललाइन का 35 प्रतिशत ही विद्युतीकरण हुआ था। रेलवे लाइनों के दोहरीकरण का काम अन्य सरकारों की प्राथमिकता में ही नहीं था।

पीएम ने कहा देशवासियों को यह गारंटी दे रहा हूं कि अगले 5 साल में वो रेलवे का ऐसा कायाकल्प देखेंगे जिसका कोई मिसाल नहीं होगा। यह देश का नौजवान तय करेगा कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए, कैसी रेल चाहिए, यह तो अभी ट्रेलर है। कई राज्यों में वंदे भारत का नेटवर्क पहुंच चुका है और भारत के 250 जिलों से ज्यादा में वंदे भारत का नेटवर्क हो चुका है। 13,000 से ज्यादा स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है। नमो भारत, वंदे भारत, अमृत भारत जैसी सेकंड जनरेशन की ट्रेन आधुनिक रेल कोच फैक्ट्रियां यह सब 21वीं सदी में रेलवे की तस्वीर बदल रही हैं।

पीएम ने कहा कि स्टेशन पर जन औषधि केंद्र बना रहे हैं। ट्रेन, स्टेशन और पटरियां ही नहीं बन रहे, बल्कि इनसे मेक इन इंडिया का एक पूरा इकोसिस्टम बन रहा है। उन्होनें कहा कि हमारे इन कामों को लोग चुनावी चश्मे से भी देखते हैं, लेकिन हमारा यह काम सरकार बनाने का नहीं बल्कि देश बनाने का है। पहले की पीढ़ियों ने जो कुछ भी भुगता है, वह हमारे नौजवानों और उनके बच्चों को नहीं भुगतना पड़ेगा। ये मोदी की गारंटी है। पीएम ने कहा कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की मांग बहुत पहले से हो रही थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार में यह प्रोजेक्ट लटकता रहा।

पीएम मोदी ने कहा, 401 किलोमीटर लंबा न्यू खुर्जा जंक्शन से न्यू साहनेवाल रेल खंड पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) उत्तर भारत के प्रमुख कृषि एवं औद्योगिक क्षेत्रों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करता है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का यह रेल खंड तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के 12 जिलों जिनमें यूपी के सहारनपुर, बुलंदशहर, हापुड, मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और गौतमबुद्ध नगर से होकर गुजरता है। डीएफसीसीआईएल ने इस रेल खंड के लिए 86 पुल बनाए हैं, 115 लेवल क्रॉसिंग को समाप्त कर दिया है।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story