×

Bulandshahr Encounter News: खुर्जा में मुठभेड़, हापुड़ का ताहिर, मेरठ का दिलावर हुआ लंगड़ा

Bulandahahr News: खुर्जा के सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि देर रात को खुर्जा सीटी पुलिस से हुई बदमाशो की मुठभेड़ में हापुड़ का बदमाश ताहिर और मेरठ का बदमाश दिलावर पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

Sandeep Tayal
Written By Sandeep Tayal
Published on: 21 Feb 2025 10:55 AM IST
Bulandahahr Police encounter News
X

Bulandahahr Police encounter News

Bulandahahr News: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। खुर्जा के सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि देर रात को खुर्जा सीटी पुलिस से हुई बदमाशो की मुठभेड़ में हापुड़ का बदमाश ताहिर और मेरठ का बदमाश दिलावर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। खुर्जा में एक दर्जन से अधिक किसानों की ट्यूबवेलों मोटर चोरी की वारदातें घायल बदमाशों का गैंग कर चुका है। देर रात कोट्यूबवेल मोटर चोरी के माल को अलग अलग स्थानों से उठाकर ले जाने के लिए सेंट्रो से खुर्जा में आए थे बदमाश।

चोरी का माल लेने आए बदमाश हुए पुलिस की गोली का शिकार

खुर्जा के सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि बुलंदशहर जनपद के खुर्जा में किसानों के ट्यूबवेलों की मोटर चोरी होने की लगातार वारदातें हो रही थी ल। पुलिस मोटर चोरों की तलाश में जुटी थी। देर रात को मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर खुर्जा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर ने पुलिस टीम के साथ जंक्शन और पिसावा रोड पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को देख सेंट्रो कर सवार भागने लगे, पीछा करने पर भागे कार सवार बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से बदमाश ताहिर पुत्र मोमिन निवासी ग्राम खगोई थाना सिंभावली हापुड़ और दिलावर पुत्र कलवा निवासी ग्राम हररा

थाना सरूरपुर मेरठ पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को खुर्जा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध असहले, सेंट्रो कार आदि बरामद की गई है। सीओ ने बताया कि पिछले दो हफ्ते में खुर्जा में लगभग एक दर्जन किसानों के ट्यूबवेलों की मोटर खोलकर चोरी करने की वारदातें हुई है। मोटर चोरी करने के बाद चोरी के समान को अलग-अलग स्थान पर बदमाश छुपा देते थे, जिन्हें सेंट्रो कर सवार बदमाश आज अलग-अलग स्थान से लेने आए थे और पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। घायल बदमाश ताहिर के खिलाफ अलग-अलग थानों में 13 और दिलावर के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस घायल बदमाशों के गैंग के अन्य सदस्यों का भी पता लगाने में जुटी है



Admin 2

Admin 2

Next Story