TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: बदमाशों के खून से पुलिस खेल रही होली?.. 48 घंटे में 4 मुठभेड़, 4 बदमाशों को किया लंगड़ा, 7 गिरफ्तार
Bulandshahr Encounter News: दूसरे जनपदों से आकर बुलंदशहर में क्राइम कर रहे बदमाश पुलिस की गोली के निशाने पर है...
Bulandshahr News Today Police Encounters 48 Hours 4 Criminals Injured 7 Arrested
Bulandshahr News: यूपी के योगीराज में बदमाशो की खैर नहीं। बुलंदशहर पुलिस भी होली पर्व पर बदमाशो के खून से होली खेलने में गुरेज नहीं कर रही, पिछले 48 घंटे में ककोड़, सिकंदराबाद, चोला और अरनिया थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ों में पुलिस ने बदमाशो के पैरों में गोलियां मार उन्हें लहूलुहान कर लंगड़ा कर दिया, एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाश लंगड़े हुए है जब कि फरार हुए 3 बदमाशो को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। सभी बदमाश इलाके में वारदातें कर रहे थे। उन्होंने बताया कि क्रिमिनल्स पुलिस के टारगेट पर है। पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाशों के खिलाफ अलग अलग थानों में अनेक मुकदमे दर्ज है। दूसरे जनपदों से आकर बुलंदशहर में क्राइम कर रहे बदमाश पुलिस की गोली के निशाने पर है।
चोला के दिल्ली का बदमाश मनीष हुआ लंगड़ा
सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि बीती रात चोला थाना प्रभारी विजय सिंह की टीम की पशुओं को लग्जरी कार में चोरी कर जा रहे बदमाशो से मुठभेड़ हो गई जिसमें बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग की, आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली मनीष उर्फ मन्नी पुत्र राजकुमार निवासी भलस्वा सदाकंज कालोनी थाना भलस्वा डेरी दिल्ली के पैर में।लगी, गोली लगते ही मनीष लहूलुहान हो गया, लंगड़े हुए बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जब कि फरार हुए सुजल पुत्र पवन निवासी मंगोलपुरी नई दिल्ली को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अवैध असलहा, कारतूस, चोरी किये गये बकरिया व घटना मे प्रयुक्त गाडी बरामद की है। गिरफ्तार पशु चोरों ने चोला, सिकंदराबाद और गुलावटी थाना क्षेत्र में पशुओं को चोरी करने को वारदातों का खुलासा किया है।
सिकंदराबाद में दिल्ली का इरफान हुआ लंगड़ा
सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि बीती रात थाना सिकन्द्राबाद प्रभारी निरीक्षक अनील शाही की पुलिस टीम और बाइक सवार बदमाशो के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमे पुलिस की गोली पैर में लगने से इरफान पुत्र असगर अली निवासी चाँदबाग थाना दयालपुर दिल्ली घायल हो गया। पैर से खून निकलते देख बदमाश कर्राहने लगा, हालांकि लंगड़े हुए बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जब कि फरार हुए
बदमाश ऐश्वर्य पाण्डे पुत्र नारायण पाण्डे निवासी रामपुर रामपट्टी थाना बिरयावन जनपद अम्बेडकर नगर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, चोरी किये गये ए0सी0एम0, बाइक व चोरी के उपकरण आदि बरामद किए है, 3 सप्ताह पूर्व एक फैक्ट्री से ACM चोरी की वारदात आरोपी बदमाशो ने की थी।
अरनिया में शौकीन के दोनों पैरों में ठोक दी गोली
खुर्जा के सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि 10 मार्च की रात को बुलेरो पिकअप सवार पशु चोरो से थाना अरनिया प्रभारी राजकुमार सिंह और उनकी पुलिस टीम की पशु चोरों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें शौकीन पुत्र बक्सी खां उर्फ पपुआ निवासी रोहिन्दा थाना अरनिया बुलन्दशहर के दोनों पैरों में गोली लगी और इतना लहूलुहान हो गया कि वो अपने पैरों पर खड़ा होने लायक भी नहीं रहा। पुलिस की माने तो शौकीन अपने साथियों के साथ मिलकर इलाके में किसानों के पशुओं को चोरी कर काट डालते थे। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, ,घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप गाडी आदि बरामद की है।
ककोड़ में अलीगढ़ का चंद्र शेखर हुआ लंगड़ा
सिकंदराबाद सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि 10 मार्च को ट्रैक्टर व ट्राली चोरी करने वाले बदमाशों से थाना ककोड़ पुलिस व स्वाट टीम देहात की हुई मुठभेड़, जिसमें पैर में पुलिस की गोली लगने से बदमाश चन्द्रशेखर उर्फ चन्दू पुत्र जसवन्त सिंह निवासी ग्राम जरारा थाना खैर जनपद अलीगढ लंगड़ा हो गया जब कि उसका साथ दीपक पुत्र बनी सिंह निवासी ग्राम जरारा थाना खैर जनपद अलीगढ को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 2 तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस, मोटरसाइकिल, चोरी किया हुआ सोनालिका ट्रैक्टर आदि बरामद किए।