TRENDING TAGS :
वाह! री बुलंदशहर पुलिस: भतीजी की विदाई के बाद दरोगा जी को दी शादी में जाने को छुट्टी, पत्र वायरल
Bulandshahr News: अरनिया थाने के एक उपनिरीक्षक ने भतीजी की शादी में जाने को छुट्टी मांगी, लेकिन छुट्टी स्वीकृत तब हुई जब भतीजी को विदाई हो चुकी थी
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर की अरनिया थाना पुलिस और इलाके के अधिकारी कितने सक्रिय है इसका एक कारनामा उस समय प्रकाश में आया जब अरनिया थाने के एक उपनिरीक्षक ने भतीजी की शादी में जाने को छुट्टी मांगी, लेकिन छुट्टी स्वीकृत तब हुई जब भतीजी को विदाई हो चुकी थी, छुट्टी का अनुमोदित प्रार्थना पत्र वायरल हो रहा है जिससे इलाका पुलिस की कार्यशैली चर्चा का विषय बनी है। हालांकि SSP ने मामले की जांच SP क्राइम को सौंपी है।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल उपनिरीक्षक सुभाष बुलंदशहर के अरनिया कोतवाली में तैनात है, उपनिरीक्षक सुभाष ने 5 नवंबर को एसएसपी के नाम संबोधित एक प्रार्थना SHO अरनिया पम्मी सिंह की दिया जिसमें उन्होंने भतीजी के मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए 12 नवंबर 2024 से 17 नवंबर 2024 तक छुट्टी प्रदान करने की अनुशंसा की थी । प्रार्थना पत्र में कहा गया था कि 12 नवंबर को भतीजी की लग्न सगाई व 15 नवंबर को भतीजी की शादी है। छुट्टी अनुमोदन पत्र पर गोर दे तो दरोगा जी की छुट्टी का प्रार्थना पत्र SHO अरनिया दबाए बैठे रहे और उसे 14 से 3 दिन का अवकाश अनुमोदन कर 11 नवंबर 2024 को अग्रसारित किया, 15.11.24 को सीओ खुर्जा और फिर 17.11.24 को एसपी देहात द्वारा छुट्टी स्वीकृत की गई।
SP क्राइम ने शुरू की जांच
उधर इस मामले में एसएसपी श्लोक का कहना है कि मामले में जांच एसपी क्राइम को सौंप दी गई है जैसे ही जांच रिपोर्ट आ जाएगी उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सूत्र बताते है कि SP क्राइम अब ये भी पता लगाने में जुटे है कि उपनिरीक्षक सुभाष की भतीजी की प्रार्थना पत्र में उल्लेखित तिथियों में लग्न और शादी थी या नहीं।
CO बोले.. अविलंब छुट्टी अनुमोदित कर अग्रसारित की
खुर्जा के सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि उपनिरीक्षक सुभाष 15.11.24 को उनके कार्यालय में प्रार्थना पत्र लेकर उपस्थित हुए जिस पर तत्काल अवकाश अनुमादन अग्रसारित किया गया, CO कार्यालय में छुट्टी का प्रार्थना पत्र में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं किया गए। उपनिरीक्षक सुभाष को छूटी का अनुमोदित पत्र वायरल होने के बाद CO कार्यालय में 15.11.24 को प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचने का CCTV वीडियो पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षित कर लिया है।
सूत्र बताते है कि दरोगा सुभाष ने छुट्टी के प्रार्थना पत्र पर शादी का कार्ड संलग्न नहीं किया था, SHO द्वारा कई बार कार्ड मांगे जाने पर भी उपलब्ध नहीं कराया गया था, जो विलंब का कारण हो सकता है।