TRENDING TAGS :
Bulandshahar News: कर्ज उतारने को की कैंटर लूट का खुलासा, 4 गिरफ्तार, 40 लाख का लहसुन बरामद
Bulandshahar Crime News: पुलिस टीमें वारदात के खुलासे में लगीं थीं, देर रात को थाना अरनिया पुलिस ने एक सूचना के आधार पर ईशनपुर फ्लाई ओवर के नीचे से कैंटर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया ।
Bulandshahar News in Hindi: यूपी के बुलंदशहर पुलिस ने कैंटर मालिक सहित 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर 4 दिन पूर्व हुई 40 लाख रुपए की लहसुन से भरे कैंटर लूट की वारदात का खुलासा किया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि अरनिया पुलिस ने हापुड़ के 4 लुटेरो को गिरफ्तार कर लूटा गया 40 लाख रुपए का लहसुन, शिफ्ट कार, अवैध असहले आदि बरामद किए है।
पिलखुवा के लुटेरों ने की बुलंदशहर में हाइवे पर लूट
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 6-1-2025 की रात्रि में थाना अरनिया क्षेत्र में ईशनपुर फ्लाईओवर पर लहसुन से भरा 1 कैंटर लूटने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना अरनिया पर कैंटर चालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस टीमें वारदात के खुलासे में लगीं थीं, देर रात को थाना अरनिया पुलिस ने एक सूचना के आधार पर ईशनपुर फ्लाई ओवर के नीचे से कैंटर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया, जिनकी निशानदेही पर लूटा गया कैंटर 236 बोरे लहसुन (वजन करीब ।। टन), अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए ,घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व अवैध असलहा बरामद किया गया। पुलिस ने नईम पुत्र नाशिर निवासी हावल, पिलखुवा, सलमान पुत्र ईशहक और शहरयाबD
पुत्र अफसर अली निवासी मादापुर थाना पिलखुवा,असलम पुत्र हकीकत निवासी वीरमपुर थाना सिम्भावली हापुड़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जानिए क्यों कि लूट
गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ के बाद एसएसपी ने बताया कि नईम व उसका साथी सलमान अपनी-अपनी गाडी के मालिक व चालक है। नईम गाडी की किस्त टूटने व घर खर्च की वजह से पैसो की तंगी में था इसलिए उसने सलमान के साथ मिलकर अपनी ही गाडी लूटवाने की योजना बनायी। योजनानुसार दिनांक 6-1-2025 की रात्रि में थाना अरनिया क्षेत्र में हाइवे पर अभियुक्त सलमान ने अभियुक्त असलम, शहरयाब व 1 अन्य साथी के साथ मिलकर प्रायोजित कैंटर लूट की घटना कारित की थी