×

Bulandshahr News: इनामी बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, फायरिंग, 6 पुलिस कर्मी चोटिल, एक ग्रामीण भी घायल

Bulandshahr News: एसपी देहात डा.रोहित मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने प्रयागराज के 20000 के इनामी बदमाश फखरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि गोली लगने से एक युवा घायल हो गया है जिसे जरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Sandeep Tayal
Published on: 24 Nov 2024 7:13 PM IST
Bulandshahr News ( Pic- News Track)
X

Bulandshahr News ( Pic- News Track)

Bulandshahr News: इनामी बदमाश को पकड़ने गई बुलंदशहर के सलेमपुर थाना पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, बदमाश को पुलिस हिरासत से छुड़ाने की कोशिश की यही नहीं पुलिस पर फायरिंग भी की गई , एसपी देहात डा.रोहित मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने प्रयागराज के 20000 के इनामी बदमाश फखरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि गोली लगने से एक युवा घायल हो गया है जिसे जरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस इस बात की जांच करने में ड्यूटी है कि युवक के पैर में गोली कैसे लगी। हालांकि पुलिस पर हमला, लूटपाट और बलवा करने के आरोप में 50 से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में जुटी है। SHO ने बताया कि हमले में 6 पुलिस कर्मी भी चोटिल हुए है।

सलेमपुर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर प्रयागराज से वांछित चल रहा 20 हजार रुपए का इनामी बदमाश फकरुद्दीन शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला मेवाती में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था, जिसकी सूचना पर सलेमपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल चौहान ने फखरुद्दीन के चिट्टा स्थित ठिकाने पर छापा मारा तो बदमाश पुलिस को देख फरार हो गया, पीछा करते हुए पुलिस नगला मेवाती गांव जा पहुंची, जहां पुलिस ने जैसे ही फखरुद्दीन को पकड़कर पुलिस जीप में बैठाया , बताया जाता है कि फखरुद्दीन की पत्नी से एक पुलिस कर्मी से जमकर अभद्रता की और उसके समर्थकों ने फखरुद्दीन को पुलिस से छुड़ा लिया, जिसके बाद दोबारा भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंची और बदमाश फखरुद्दीन को पुलिस ने पकड़ गाड़ी में बैठा लिया, बताया जाता है कि पुलिस हिरासत से बदमाश को पकड़ छुड़ाने के लिए उसके समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया, पथराव और फायरिंग की, पुलिस ने भी आत्म रक्षार्थ जवाबी फायरिंग की और बदमाश को पकड़ गिरफ्तार कर थाने ले आई।

गोली लगने से ग्रामीण घायल, पुलिस करेगी पता किसकी गोली से घायल हुआ जीशान

इस दौरान गांव के ही एक युवक जिशान पुत्र नसीर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। युवक को गोली कैसे लगी, पुलिस इसकी जांच में जुटी है। हालांकि सलेमपुर थाने के SHO का कहना है कि दोनों तरफ से फायरिंग हुईं जिसमें पुलिस के हमलावरों द्वारा चलाई गई गोली युवक के पैर में लगी है। मामले की जांच जारी है।

फकरुद्दीन प्रयागराज के शंकरगढ़ी थाने से का है इनामिया बदमाश

सलेमपुर के गांव चिरचिटा निवासी फकरुद्दीन प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ी थाने से नौ नवंबर को ही 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी के खिलाफ बुलंदशहर के सलेमपुर थाने में दो और कौशांबी जिले के विभिन्न थानों में लूट, चोरी और जानलेवा हमले के छह और प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ और घूरपुर थाने में एक-एक मुकदमा दर्ज है। 17 मार्च 2020 की रात आरोपी फकरुद्दीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रयागराज के सुरबल चंदेल निवासी खुशबू माली के घर में घुसकर 40 हजार रुपये की नकदी, एक मंगलसूत्र व दो जोड़ी चांदी की पाजेब की लूट की थी। इसके बाद से आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा था। जिसके चलते शंकरगढ़ी थाना पुलिस ने आरोपी फकरुद्दीन के खिलाफ 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जबकि आरोपी के जिला न्यायालय से वारंट भी जारी हुए थे।

जानिए क्या बोली पुलिस*

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 20 हजार के इनामी के शादी में शामिल होने की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। ग्रामीणों ने आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस पर पथराव और हाथापाई की। जब पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ला रही थी तो ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर पथराव और फायरिंग की गई, गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। SHO अतुल चौहान ने बताया कि हमलावरों ने एक पुलिस कर्मी का मोबाइल लूट लिया हमले में आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को चोटें आई है। पुलिस टीम पर हमला कर घायल करने, सरकारी कार्य में बांधा उत्पन्न करने, बलवा करने, आदि को धाराओं में 50से अधिक बलवाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story