×

Bulandahahr News: गणित में प्रिया तायल तो जीवविज्ञान में सोनू ने यूपी में किया बुलंदशहर का नाम रोशन

Bulandahahr News: दोनों ही शिक्षिकाओं ने अपने अपने विषय में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। राज्य परियोजना निदेशक व स्कूल शिक्षा महानिदेशक श्रीमती कंचन वर्मा ने सभी शिक्षकों को खूब सराहा।

Sandeep Tayal
Published on: 30 Nov 2024 12:39 PM IST
Bulandahahr News: गणित में प्रिया तायल तो जीवविज्ञान में सोनू ने यूपी में किया बुलंदशहर का नाम रोशन
X

गणित में प्रिया तायल तो जीवविज्ञान में सोनू ने यूपी में किया बुलंदशहर का नाम रोशन   (photo: social media ) 

Bulandshahr News: लखनऊ के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में आयोजित समग्र शिक्षा - माध्यमिक की राज्य स्तरीय टी एल एम ( टीचिंग लर्निंग मेटेरियल) प्रदर्शनी में प्रदेश भर के शिक्षकों का नवाचार दिखा। प्रदेश के सभी 18 मंडलों से 10 विषयों में मंडल स्तर से प्रत्येक विषय के 1-1 शिक्षक का चयन कर उन्हें राज्य स्तर पर प्रतिभाग के लिए भेजा गया। जिसमें जिला बुलंदशहर की श्रीमती प्रिया तायल (राजकीय हाईस्कूल काज़मपुर देवली) ने गणित विषय और श्रीमती सोनू (पं. दीनदयाल उ. राजकीय इंटर कॉलेज कन्हेरा) में लखनऊ में मेरठ मण्डल का प्रतिनिधित्व किया। दोनों ही शिक्षिकाओं ने अपने अपने विषय में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। राज्य परियोजना निदेशक व स्कूल शिक्षा महानिदेशक श्रीमती कंचन वर्मा ने सभी शिक्षकों को खूब सराहा।

प्रिया तायल का पहले भी रहा दबदबा

प्रिया तायल डाइट में होने वाली नवाचार और प्रक्टिस की माध्यमिक स्तर की भी गत दो वर्षों से विजेता रही हैं। राज्य परियोजना निदेशक व स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने सभी शिक्षकों को खूब सराहा। उन्होंने कहा की शिक्षकों को अपनो विधियों में नवाचार लाना चाहिए और विद्यार्थियों को भी निरंतर प्रयास करते रही चाहिए। अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा (माध्यमिक) श्री विष्णु कांत जी ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके नवाचारों की सराहना और विज्ञान और गणित को देश हित के लिए उपयोगी बताया।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story