×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr News: परम डेयरी के उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर मिल्क प्लांट पर धरना प्रदर्शन, सैंपलिंग की मांग

Bulandshahr News: मामले को लेकर परम डेयरी के एमडी राजीव अग्रवाल से बात की गई तो उनका फोन पिक करने वाले ने बताया कि उनके साथ मारपीट की गई है और फोन काट दिया।

Sandeep Tayal
Published on: 11 Dec 2024 3:30 PM IST
Bulandshahr News
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा में भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं संग परम डेयरी खुर्जा के गेट के बहार डेरा डाल दिया है, बकायदा धरना प्रदर्शन कर मिल्क प्लांट के वेस्ट रासायनिक वाटर और राख से प्रदूषण फैलाने तथा इलाके में रोगों के फैलने की आशंका।जताते हुए जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। ठाकुर धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि परम डेयरी के घी, दूध, दही, पनीर, मिल्क पाउडर, रसगुल्ला आदि उत्पादों की सैंपलिंग कर गुणवत्ता की जांच हो, दावा किया कि घी और पनीर खाने से कई लोग बीमार हो गए। मामले को लेकर परम डेयरी के एमडी राजीव अग्रवाल से बात की गई तो उनका फोन पिक करने वाले ने बताया कि उनके साथ मारपीट की गई है और फोन काट दिया।

मिल्क प्लांट के वेस्ट कैमिकल वाटर और राख से प्रदूषण-रोग फैलाने का आरोप

परम डेयरी खुर्जा के दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता हीन और मिल्क प्लांट से इलाके में प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाते हुए भाकियू महाशक्ति ने मोर्चा खोल दिया है, बकायदा परम डेयरी खुर्जा के गेट पर ठाकुर धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में किसानों ने पंचायत शुरू कर दी है ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मिल्क प्लांट से निकलने वाला केमिकल युक्त वेस्ट वाटर से इलाके में रोग पनप रहे हैं, यही नहीं फैक्ट्री की राख उड़ कर किसने की आंखों में गिर रही है जिससे किस इलाके के किसानों में नेत्र विकार बढ़ रहा है। ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने जारी बयान में।कहा है कि परम डेयरी का घी और पनीर खाने से इलाके के कई किसान भी बीमार हुए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से परम डेयरी के वेस्ट रासायनिक वाटर को नाले में डालने से रोकने तथा परम डेयरी के दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता की जांच को सैंपलिंग करने की मांग की है। बता दे की परम डेयरी खुर्जा यूपी के कई जनता के अलावा दिल्ली एनसीआर सहित कई राज्यों में दुग्ध और दुख के उत्पादों की आपूर्ति करती है।

निर्देशों के पालन में होगी कार्रवाई: डीओ

खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक उपयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के ज्ञापन पर निर्दिष्ट निर्देशों के अनुपालन में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

परम डेयरी के MD से मारपीट का फोन पर दावा

परम डेयरी खुर्जा के एमडी राजीव अग्रवाल से उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया गया, तो उनका फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि उनके साथ मारपीट की गई है, हालांकि किसने की, क्यों कि वह यह नहीं बता पाए। बता दे की परम डेयरी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज फोन उठाने वाले व्यक्ति के दावे का खुलासा कर सकती है कि उसके दावे में कितनी सच्चाई है।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story