TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: 77 साल बाद भी स्याना, अनूपशहर में नहीं रेल सुविधा, PM मोदी से की रेल की मांग
Bulandshahr News: स्याना से गंगा एक्सप्रेस वे जाने को तैयार है, अनूपशहर यानी छोटी कांशी में गंगा स्नान, शिवरात्रि पर हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है, लेकिन वहां आवागमन को रेल नहीं।
Bulandshahr News (Image From Social Media)
Bulandahahr News: देश को आजाद हुए 77 साल बीत गए, PM मोदी 1947 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में जुटे है, लेकिन बुलंदशहर जनपद का स्याना और अनूपशहर आज भी रेल सेवा से वंचित है। स्याना से गंगा एक्सप्रेस वे जाने को तैयार है, अनूपशहर यानी छोटी कांशी में गंगा स्नान, शिवरात्रि पर हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है, लेकिन वहां आवागमन को रेल नहीं। भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने PM मोदी को पत्र भेजकर रेल सुविधा सुलभ कराने की मांग की है।
रेल मिलने से विकसित भारत के सपने को लगेंगे पंख: धर्मेंद्र सिंह
पीएम नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के विजन को साकार करने के लिए यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी सहित तमाम प्रदेशों के सीएम लगे है। लेकिन आज बुलंदशहर का स्याना और अनूपशहर रेल जैसी सुविधा से वंचित है। स्याना और अनूपशहर में तहसीलें है, फल पट्टी और दुग्ध उत्पादन क्षेत्र के रूप में स्याना देश के नक्शे पर विद्यमान है तो अनूपशहर छोटी कांशी के रूप में प्रख्यात है। अनूपशहर में पूर्णमासी, अमावस्या, शिवरात्रि के अलावा गंगा मेलो में हजारों लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान को आवागमन करते है लेकिन बिन रेल के। ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इन इलाकों में रेल लाइन बिछाने से विकसित भारत की परिकलना को पंख लगेंगे।
लाइन बिछाने को बने ये रूट, माननीयों ने भी उठाई थी मांग
भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार हापुड़ जंक्शन से स्याना-अनूपशहर- डिबाई में रेलवे लाइन बिछाकर सालों से चली आ रही क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा कर सकती है। इसके लिए बाकायदा पूर्व में भाजपा सांसद डॉक्टर भोला सिंह, स्याना के विधायक देवेंद्र लोधी और अनूपशहर के विधायक संजय सिंह ने भी सदन में मांग उठाई थी। सांसद डा.भोला सिंह ने बताया कि हापुड़ जंक्शन से स्याना-अनूपशहर-डिबाई में रेल लाइन बिछाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।
रेल की मांग को किसान सड़कों पर, किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने इन इलाकों में रेल सेवा शुरू कराने की मुहिम छेड़ी है। शनिवार को सैकड़ों किसानों ने PM मोदी से रेल की मांग को लेकर पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और पीएम मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।
ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने हापुड़ जंक्शन से स्याना-
अनूपशहर- डिबाई में रेलवे लाइन बिछाने की मांग की है।ज्ञापन में कहा कि रेल सुविधा सुलभ होने से क्षेत्र के किसान फल सब्जी दूध सहित अपनी फसलों को दिल्ली तक बेचने का सकेंगे जिससे उनकी उपज का सही मूल्य उन्हें मिल सके। यही नहीं दिल्ली, गाजियाबाद आवागमन करने वाले किसानों, मजदूरों आदि को आवागमन में सुविधा मिलेगी। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु दत्त त्यागी, बंटी सिंह लोधी, ठाकुर सुनील सिंह, दिनेशसोलंकी, ऋषि प्रताप सिंह, राजेश उपाध्याय, भूटटू प्रधान, पिंटू राघव, संजीत कुमार, राकेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, संजीव शर्मा, डीके ठाकुर, धीरेंद्र जादौन, प्रमोद, मोहित ,रवि सोलंकी, संजू गोस्वामी, पनवेशरी चौधरी, मूलचंद जादौन, लक्ष्मी नारायण शर्मा, रूप किशोर शर्मा, धर्मेंद्र सोलंकी, त्रिवेंद्र राघव, हनीफ फौजी, अंसार, रीता देवी आदि उपस्थित रहे।