TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: मोहब्बत का दुश्मन बना धर्म, पहले प्रेमिका फिर प्रेमी ने फांसी लगाकर दे दी जान
Bulandshahr News: गैर संप्रदाय के प्रेमी युगल एक दूसरे से बे पनाह मोहब्बत करते थे, मोहब्बत में एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाया करते थे
Bulandshahr News ( Pic- Social- Media)
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के स्याना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी गैर संप्रदाय के प्रेमी युगल द्वारा फांसी लगा जान देने का मामला प्रकाश में आया हैं। दोनों के ही शवों को पुलिस ने पोस्ट मार्टम को भेज दिया है। हालांकि स्याना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेम चंद शर्मा ने बताया कि मृतकों के परिजनों ने आत्म हत्या की बात बताते हुए विधिक कार्रवाई कराने से इनकार कर दिया।
फिल्मी अंदाज में हुआ प्रेमी युगल की मोहब्बत का अंत
यूपी के बुलंदशहर में आज एक प्रेमी युगल की मोहब्बत का दर्दनाक अंत हो गया। दरअसल प्रेमी युगल की मोहब्बत अलग अलग धर्मो के प्रेमी होने के कारण परवान नहीं चढ़ सकी। बताया गया कि गैर संप्रदाय के प्रेमी युगल एक दूसरे से बे पनाह मोहब्बत करते थे, मोहब्बत में एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाया करते थे, जब दोनो की मोहब्बत के बीच धर्म आड़े आया तो एक दिन प्रेमी युगल फरार हो गए, प्रेमिका नाबालिग थी तो परिजनों ने प्रेमी युवक के खिलाफ रिपोर्टं दर्ज करा दी। पुलिस ने भी प्रेमिका को बरामद कर प्रेमी को जेल भेज दिया, लेकिन जेल से जमानत पर आए प्रेमी की भनक जैसे ही
प्रेमिका को लगी तो एक बार फिर प्रेमी युगल अपनी मोहब्बत को परवान चढ़ाने की कोशिश करने में लग गया, लेकिन जब मोहब्बत परवान नहीं चढ़ सकी तो रविवार को प्रेमिका ने अपने घर पर फांसी लगा जान दे दी। यही नहीं प्रेमिका की मौत की खबर से अवसाद में आए प्रेमी ने भी सोमवार को फांसी लगा जान दे दी।स्याना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक युवती के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया। दोनों के ही परिजनों ने कार्रवाई को लेकर कोई तहरीर नहीं दी है। परिजनों ने आत्म हत्या किए जाने की बात बताई है। प्रेमी युगल एक ही गांव के निवासी थे।