×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr: धर्म परिवर्तन और यौन शोषण के दोषी को सजा दिलाने वाले अधिवक्ता सम्मानित

Bulandshahr News: राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने बताया कि बुलंदशहर जनपद न्यायालय में 2 साल तक चली सुनवाई के बाद कुछ दिन पूर्व उक्त मामले में अभियुक्त अनीश को विशेष कोर्ट द्वारा जल्द सुनवाई कराकर मरते दम तक कारावास और 4.56 लाख जुर्माने की कठोर सजा सुनाई गई है।

Sandeep Tayal
Published on: 11 March 2024 5:28 PM IST
Bulandshahr News
X

Bulandshahr News (Pic:Newstrack)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में तीन दिन पूर्व प्रदेश के लिए मिसाल बने शारीरिक शोषण और धर्म परिवर्तन के मामले में दोषी को कठोर सजा दिलाकर स्पेशल एससी एसटी कोर्ट से पीड़िता को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ताओं की टीम का राष्ट्र चेतना मिशन ने उनके कार्यालय जाकर विशेष अभिनंदन किया। राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने बताया कि बुलंदशहर जनपद न्यायालय में 2 साल तक चली सुनवाई के बाद कुछ दिन पूर्व उक्त मामले में अभियुक्त अनीश को विशेष कोर्ट द्वारा जल्द सुनवाई कराकर मरते दम तक कारावास और 4.56 लाख जुर्माने की कठोर सजा सुनाई गई है। बहुचर्चित घटनाक्रम और तेजी से कार्यवाही कर सख्त सजा के कारण पूरे प्रदेश और देश में इस प्रकरण में परिश्रम करने वाले अधिवक्ताओं की सराहना हुई है।

लव जिहाद के आरोपी को सुनाया था आजीवन कारावास की सजा

हेमन्त सिंह ने कहा कि नासमझ लड़कियों को लव जिहाद में फंसाकर उनकी जिंदगी बर्बाद करने वाले अन्य अपराधियों और असामाजिक तत्वों को भी कठोर संदेश देने वाले पुलिस और न्याय विभाग के प्रति समाज में सम्मान बहुत बढ़ गया है। इसी कड़ी में सतत परिश्रम कर आरोपी को इस अंजाम तक पहुंचाने वाली टीम के सुरेंद्र पाल सिंह चौहान (डीजीसी क्रिमिनल), विपुल राघव (एडीजीसी), मनु राज बहादुर सिंह (एडीजीसी), रश्मि सोलंकी (एडीजीसी), राजीव मलिक (एडीजीसी), राजीव अधाना (एडीजीसी), एवं राहुल उपाध्याय पूर्व डीजीसी क्रिमिनल को राष्ट्र चेतना मिशन के पदाधिकारियों ने मस्तक पर चंदन तिलक लगाकर, फूलमाला पहनाकर तथा भारत माता का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। सभी अधिवक्ताओं ने संस्था द्वारा उत्साहवर्धन किए जाने पर आभार व्यक्त किया।

राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, संस्था के विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक संदीप गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता लोकेन्द्र सिंह, न्यू गुप्ता, देव शर्मा, धनंजय सिंह, शुभ शर्मा, सुमित गुप्ता, कोमल ठाकुर आदि उपस्थित रहे।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story