TRENDING TAGS :
Bulandshahr Accident: बुलंदहशर में भयानक हादसा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
Bulandshahr News: बुलंदशहर में बारातियों से भरी कार बंबे में पलटी, दंपति सहित 4 की मौत...
Bulandshahr News Today Road Accident 4 Dead
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के गुलावटी में बारातियों से भरी कार पितोबांस के बंबे में अनियंत्रित होकर पलटी गई, हादसे में।एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। गुलावटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मालिक ने बताया कि मौके पर दो लोगों की मौत हुई जब कि जिला अस्पताल पहुंचने पर 2 अन्य को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कार सवार एक ही परिवार सिकंदराबाद में एक बारात में शिरकत कर ऑल्टो कार से अमरोहा लौट रहा था। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है।
सिकंदराबाद से अमरोहा लौट रहा था परिवार
बुलंदशहर जनपद गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव पितोबास बंबे में आज तड़के एक एक ऑल्टो कार एक बच्चे को बचाने के चक्कर में।अनियंत्रित होकर पलटी गई। बंबे में पानी भरा था। हादसा इतना भयंकर था कि राहगीरों और थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जैसे तैसे कार सवार परिवार को निकाला, SHO सुनीता मालिक ने बताया कि कार में सवार चार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई जब कि दो ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
दरअसल ऑल्टो कार में अमरोहा से एक परिवार सिकंदराबाद में एक शादी समारोह में शामिल होकर तड़के लौट रहा था। SHO ने बताया कि हादसे में कौशल उनका पति निपेंद्र, भतीजी वंशिका और कन्हैया
की मौत हुई है। सभी के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई को जा रही है। हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है।