TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: ईको कार-बाइक की भिंडत, जीजा साले सहित 3 की मौत, मचा कोहराम
Bulandshahr News: ककोड़ थाना क्षेत्र में ईको कार ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई...
Bulandshahr News Today Road Accident Eco Car Bike Collision 3 Death
Bulandahahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के ककोड़ थाना क्षेत्र में ईको कार ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई, SHO नरेंद्र सिंह ने बताया पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक शादी समारोह में हलवाई का काम करके बाइक से लौट रहे थे रिंकू, सचिन और डब्बू। ईको कार चालक कार को छोड़कर फरार हो गया, कार को कब्जे में ले लिया गया है।
हादसे के बाद ईको छोड़ फरार हुआ चालक
बुलंदशहर जनपद के ककोड़ थाना क्षेत्र में बुलंदशहर रोड पर आज तड़के ग्रेनो में एक शादी समारोह में हलवाई का काम करके बाइक पर सवार हो तीन युवक अपने घर जा रहे थे कि पीछे से आई गाजियाबाद के नंबर की प्लेट लगी ईको कार ने टक्कर मार दी, हादसे में बाईक सवार रिकू पुत्र राजवीर (24) सचिन पुत्र चरन सिंह (28) निवासी गण गाँव दस्तूरा थाना ककोड और डब्बू पुत्र छोटेलाल (18) निवासी गाँव सीकरी थाना खुर्जा नगर की मौत हो गई। मृतक डब्बू ,सचिन का साला है। तीनो बाईक से गाँव थिरथली थाना रबूपरा जिला गौतमबुद्धनगर से शादी मे से हलवाई का काम करके लौट रहे थे । ककोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ने बताया मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चालक मौक़े से फ़रार हो गया है। कार के नंबर के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है। कार को कब्जे में ले लिया है। हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हैं।