×

Bulandshahr News: दिन दहाड़े सर्राफा व्यापारी की दुकान से 21 अंगूठियों का बॉक्स ले उड़े बदमाश

Bulandshahr News: जनपद के पहासू मे दिन दहाड़े बीच बाजार ग्राहक बनकर आए बाइक सवार बदमाश अंगूठियों से भरा बॉक्स उड़ाकर फरार हो गए, पीड़ित ज्वैलर्स अनिल वर्मा ने बताया कि बॉक्स में 4 लाख रुपए की 21 अंगूठियां थी।

Sandeep Tayal
Published on: 6 April 2025 7:07 PM IST
Bulandshahr News
X

Bulandshahr News (Image From Social Media)

Bulandshahr News: जनपद के पहासू मे दिन दहाड़े बीच बाजार ग्राहक बनकर आए बाइक सवार बदमाश अंगूठियों से भरा बॉक्स उड़ाकर फरार हो गए, पीड़ित ज्वैलर्स अनिल वर्मा ने बताया कि बॉक्स में 4 लाख रुपए की 21 अंगूठियां थी। मामले की जानकारी पाकर थाना पुलिस, सीओ और एसपी देहात ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस लुटेरों का पता लगाने को घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

ग्राहक बनकर ज्वैलरी शॉप पर आए थे बदमाश

बुलंदशहर के कस्बा पहासू में मैन बाज़ार में भाग्य श्री ज्वैलर की दुकान स्थित है। अशोक वर्मा के पुत्र अनील वर्मा ने बताया किर रविवार को ज्वैलरी शॉप पर पिता अशोक वर्मा बैठे हुए थे, दोपहर बाद बाइक पर सवार दो युवक आए एक ने मुंह पर नकाब बांध रखा था दूसरा बाइक से उतरा और अंगूठी दिखाने को कहने लगा, एक अंगूठी पसंद कर ली, 500 रुपए देते हुए बाकी पैसे लाने की बात कहने लगे, जैसे ही अशोक वर्मा पीछे को मुड़े तो अंगूठियों से भरा बॉक्स उड़ा दोनों युवक फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर बाजार में अफरातफरी का माहौल हो गया, सूचना पर पहुंची SHO, CO, SP देहात घटना स्थल पर पहुंचे, पीड़ित व्यापारी से मामले की जानकारी ली और बदमाशो की तलाश शुरू कर दी। एसपी देहात डॉ .राजवीर सिंह ने बताया कि ज्वैलरी शॉप पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है, तहरीर के आधार पर FIR दर्ज की जा रही है। वारदात के खुलासे के लिए पुलिस टीमें गठित की गई है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story