×

Bulandshahar News: जहांगीराबाद में लूटेरों का आतंक, दिन दहाड़े नगदी आभूषण लूट युवक को खेत में बांधकर फेंक हुए फरार

Bulandshahar Crime News: खेत में मौके पर पहुंचे लोगों ने दीपक शर्मा की वीडियो बनकर वायरल कर दी, वीडियो में दीपक शर्मा के रस्सी से हाथ और पैर बंधे है और मुंह पर कपड़ा बांध है गले में क्लच वायर पड़ी है।

Sandeep Tayal
Published on: 13 Jan 2025 4:05 PM IST (Updated on: 13 Jan 2025 4:33 PM IST)
Bulandshahr News
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News in Hindi: यूपी के बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद में लुटेरों के हौसले किस कदर बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि दिन दहाड़े बाइक सवार युवक से पहले ₹55000 की नगदी और आभूषण लूट, फिर रस्सी से हाथ पैर बंधकर ईंख के खेत में फैंक फरार हो गए, ईंख के खेत में बंधक पड़े युवक को मुक्त कराने के दौरान बनाया गया वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहांगीराबाद थाना पुलिस ने 3 लूटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लूटपाट, बंधक बनाने के साथ गुप्तांगों में डाला पेट्रोल
!

मुकेश शर्मा पुत्र जगदीश निवासी डुगंराजाट ने थाना जहाँगीराबाद पर रविवार को दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है किभतीजा दीपक शर्मा पुत्र राकेश शर्मा सुबह करीब 9.30 पर घर से अपनी बहन की शादी का समान बुक करने के लिए जहाँगीराबाद को गया था, उसके पास बहन की सोने की चीजे (झुमकी, मंगलसूत्र, अंगूठी, कुंडल) और नगद 55000/- रूपये थे। रास्ते मे शिवा पुत्र राजकुमार और दो अज्ञात लोगो ने इसे पकडकर ज्ञानेन्द्र की ईंख के खेत में ले गए और बाइक की कलच वायर को गले में लपेट दिया, हाथ पैर बांध दिए और गुप्तांग में पैट्रोल डालकर फरार हो गए।

गांव के ही एक व्यक्ति ने बाइक पड़ी होने की सूचना दी, जिसके बाद परिजनो ने 112 नंबर पर कॉल कर मामले को जानकारी दी और मौके पर पहुंचकर दीपक को मुक्त कराया, दीपक शर्मा का कहना है लूटपाट के बाद उसको मारने की कोशिश की गई। खेत में मौके पर पहुंचे लोगों ने दीपक शर्मा की वीडियो बनकर वायरल कर दी, वीडियो में दीपक शर्मा के रस्सी से हाथ और पैर बंधे है और मुंह पर कपड़ा बांध है गले में क्लच वायर पड़ी है।

जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दीपक शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मामले की जांच की जा रही है शिव सहित 3 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story