×

Bulandshahr News: बारिश के चलते भरभरा कर गिरी मकान की छत, परिवार के 12 लोग दबे, 4 की मौत

Bulandshahr News: मलबे से निकाले गए शवों को पोस्टमार्टम को भेजा गया। स्याना के सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर। कई घंटे तक चला राहत बचाव कार्य ।

Sandeep Tayal
Published on: 19 July 2023 8:23 AM IST (Updated on: 19 July 2023 9:18 AM IST)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में लगातार हुई बारिश के चलते नरसैना में एक मकान की नव निर्मित छत अचानक भर भराकर गिर गई, जिससे मलबे में एक ही परिवार के 12 लोग दब गए डीएम सीपी सिंह ने बताया कि हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत हो गई है। हालांकि हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने संवेदना व्यक्त की है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है।

जनपद बुलंदशहर के स्याना तहसील के गांव मवई निवासी किसान राजपाल सिंह ने प्रथम तल पर 2 दिन पूर्व ही छत बनवाई थी। पूरा परिवार मकान में रोजाना की तरह सो रहा था पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नवनिर्मित मकान की छत अचानक भरभरा कर गिर गई । मलबे में दबकर एक ही परिवार के 12 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद माचिस चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को हादसे की जानकारी दी और राहत बचाव कार्य में जुट गए।

लगभग 2 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान परिवार के 8 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि 4 लोगों की मौत हो गई । मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है हालांकि परिवार के अन्य सदस्य भी चोटिल हुए हैं। राजपाल के पुत्र बाल स्वरूप ने बताया कि सेकंड फ्लोर पर डाली गई छत जब गिरी तो प्रथम कल परसों रहे परिवार के सदस्य तो बच गए मगर ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे परिवार के सदस्यों की 2 छतों के मलबे के नीचे दबने के कारण मौत हो गई।

सीएम ने की 4- 4 लाख रुपये सहायता देने की घोषणा:डीएम

हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी सीपीसी, एसडीएम स्याना, और स्याना के सीओ भास्कर मिश्रा ने मृतकों के परिजनों का ढांढस बंधाया।

बुलंदशहर के जिला अधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि लगातार हुई बारिश से नवनिर्मित मकान की छत गिरी है हादसे में राजपाल सिंह (60) उनकी पत्नी संगीता पुत्र कुलदीप और धर्मेंद्र की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 4- 4 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।



Sandeep Tayal

Sandeep Tayal

Next Story