TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: बिन यूनिफॉर्म बच्ची को अर्धनग्न कर क्लास में बैठाया, परिजनों ने किया हंगामा
Bulandshahr Crime News: क्लास टीचर ने मासूम को पहले फटकार लगाई फिर छात्र छात्राओं से भरी क्लास में उसकी पजामी उतरवा दी।
Bulandshahr News Today School Teacher Made The Girl Sit Half Naked in The Class
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के लखावटी के एक कॉन्वेंट स्कूल की टीचर पर कक्षा एक की मासूम छात्रा को अर्श नग्न कर क्लास में। बताए रखने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि बच्ची यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल नहीं पहुंची तो उसकी टीचर ने उसकी पजामी।उतरवा दी और क्लास में बिन पजामी बैठाये रखा। इस मामले को लेकर जब बच्ची के परिजनों ने स्कूल पहुंच हंगामा किया और मौके पर पहुंची पुलिस से कार्रवाई की मांग की तो स्कूल प्रिंसिपल माफी मांगने लगी। हालांकि बुलंदशहर के BSA डा.लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने मामले में जांच और कार्रवाई की बात कही है।
ये कैसी सजा- बिन पजामी क्लास में मासूम छात्रा को घंटों बैठाए रखा
बुलंदशहर के ब्लॉक लखावटी में स्थित केडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10 साल की मासूम छात्रा आज पूरी यूनिफॉर्म पहने बिना ही स्कूल पहुंच गई। छात्रा के पिता ने बेटी से बातचीत करने के बाद बताया कि इससे नाराज उसकी क्लास टीचर ने मासूम को पहले फटकार लगाई फिर छात्र छात्राओं से भरी क्लास में उसकी पजामी उतरवा दी। पूरे दिन छात्रा बिन पजामी के क्लास में गुमसुम बैठी रही। यह बात छात्रा ने स्कूल से घर पहुंचने पर अपनी मां को बताई। इस घटना से नाराज बच्ची के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। यही नहीं 112 नंबर डॉयल कर पुलिस को भी अवगत कराया, पीड़िता के पिता अमित कुमार ने स्कूल के कुप्रबंधन को लेकर नाराजगी जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। पीड़ित बच्ची के पिता का कहना है कि इस घटना से बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। ऐसी टीचर पर कार्रवाई होनी चाहिए।
BSA बोले..होगी कार्रवाई
मामले को लेकर बुलंदशहर के बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय का कहना है कि मामला संज्ञान में है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।