×

Bulandshahr News: कोहरे का कहर, हाइवे पर स्कूल वैन और ट्रक की भिंडत, ड्राइवर सहित 12 बच्चे घायल

Bulandshahr News: गुरुवार की सुबह अलीगढ़ रोड पर स्थित डुप्ला पुल के निकट बैटरियों से भरे ट्रक और स्कूल जा रहे बच्चों से भरी मारुति वैन की भिंडत हो गई।

Sandeep Tayal
Published on: 19 Dec 2024 12:51 PM IST
Bulandshahr News: कोहरे का कहर, हाइवे पर स्कूल वैन और ट्रक की भिंडत, ड्राइवर सहित 12 बच्चे घायल
X

हाइवे पर स्कूल वैन और ट्रक की भिंडत   (फोटो: सोशल मीडिया )

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में गुरुवार को भी कोहरे का कहर दिखा। अनूपशहर में घने कोहरे के चलते अलीगढ़ हाइवे पर बैटरी से भरे ट्रक और छात्र छात्राओं से भरी स्कूल वैन की भिंडत हो गई। जिसमें एक दर्जन छात्र छात्राएं घायल हो गए । अनूपशहर कोतवाली प्रभारी प्रशिक्षु सीओ आयुषि सिंह ने बताया कि 7 बच्चों को हायर मैडिकल सेंटर के लिए रैफर किया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले चालक को हिरासत में ले लिया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हादसे के बाद मची थी बच्चों की चीख पुकार

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलंदशहर जनपद के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे अलीगढ़ रोड पर स्थित डुप्ला पुल के निकट एक वाहन को ओवरटेक करते समय बैटरियों से भरे ट्रक और स्कूल जा रहे बच्चों से भरी मारुति वैन की भिंडत हो गई। जिससे स्कूल वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर सहित वैन में सवार 12 बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद बच्चों को चीख पुकार सुनकर ग्रामीण और राहगीरों ने बच्चों को स्कूल वैन से निकालकर पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व राहगीरों ने बच्चों को सीएचसी अनूपशहर में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार दिया गया, 7 बच्चों को हायर मैडिकल सेंटर के लिए रैफर किया गया है।


हादसे में ये हुए घायल

अनूपशहर में हुए हादसे में सक्षम, दिया, जयप्रकाश राव, हिमांशी, मयंक, भैरवी शर्मा, विशाखा शर्मा, शिखर, अस्मिता, प्रियांशी, सोनी और ड्राइवर गौरव घायल हुए है।

ट्रक कब्जे में, चालक हिरासत में

हादसे की जानकारी पाकर अनूपशहर की एसडीएम प्रियंका गोयल, कोतवाली प्रभारी/ सीओ प्रशिक्षु आयुषी सिंह, तहसीलदार बालेंद्र भूषण वर्मा, नायब तहसीलदार अखिलेश यादव, खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार सहित स्कूल प्रबंधन के लोग मौके पर पहुंचे, घायलों को राहत देने के कार्य में जुट गया। प्रशिक्षण सेवा आयुषी सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है चालक राहुल सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी अजमेर को हिरासत में ले लिया गया है। रुद्रपुर से बैटरी भरकर ट्रक गुजरात जा रहा था।


स्कूली वैन में बच्चे कितने सुरक्षित, अभिभावक चिंतित

घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावकों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अस्पताल पहुंचे अभिभावक घायल बच्चों को अपने साथ ले जाकर प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने की बात कहते नजर आए, अभिभावक हादसे के बाद बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे।

क्षमता से अधिक बच्चे वैन में थे सवार, ABSA का दावा..होगी कार्रवाई

गुरुवार को जेपी विद्या मंदिर यूनिवर्सिटी केंपस में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन था। उसे घटना के बाद निरस्त कर दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने वैन में क्षमता से अधिक बच्चे भर कर ले जाने की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर तत्काल कार्रवाई कराई जाने की बात कही है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story