TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: अगौता में जुम्मे को 2 दरोगाओ से हाथपाई और अभद्रता, 2 दर्जन पर FIR , 2 गिरफ्तार*
Bulandshahr News: अगौता थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
Bulandshahr News
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के अगौता थाने में तैनात दो उपनिरीक्षको से दबंगों की भीड़ द्वारा जमकर अभद्रता कर हाथपाई करने और धक्का देने का मामला प्रकाश में आया है। जुम्मे की नमाज और एक मुकदमे से संबंधित एक क्रिमिनल का सत्यापन करने ढकोली गए दरोगा अंकित चौधरी और तिपेंद्र सिंह से लोगों की भीड़ ने हाथपाई की, बताया गया कि धक्का देकर गिरा दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स को देख आरोपियों की भीड़ फरार हो गई, हालांकि सरकारी कार्य में बांधा उत्पन्न करने के आरोप में पुलिस ने 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ FIR दर्ज की हैं। अगौता थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
क्रिमिनल के सत्यापन पर हाथपाई और हंगामा
जनपद के अगौता थाना क्षेत्र के ग्राम ढकोली में जुम्मे की नमाज के सापेक्ष दरोगा अंकित चौधरी और दरोगा अंकित चौधरी और तिपेंद्र सिंह की ड्यूटी लगाई गई थी।
जुम्मे की नमाज और पूर्व अपराधियों के सत्यापन का कार्य में दरोगा अंकित चौधरी और तिपेंद्र सिंह लगे थे, आरोप है कि जुम्मे की नमाज के बाद आबकारी अधिनियम के एक पूर्व के मुकदमे से संबंधित क्रिमिनल के सत्यापन कर रहे थे, जब सत्यापन कार्य शुरू किया तो वहां कई लोग एकत्र हो गए। शकील पुत्र मुनसब्ब के सम्बन्ध में पूछा तो उनमे से एक व्यक्ति ने अपना नाम शकील बताते हुए बोला कि मैं ही शकील हूँ तथा उसने अपना नाम पता पूछने के सम्बन्ध मे आपत्ति जताई जिस पर वहां मौजूद लोगों ने सरकारी कार्य का विरोध कर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र कर ली। आरोप है कि एकत्र ग्रामीणों द्वारा एक राय होकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गयी और अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की की। मामले की सूचना तत्काल थाने पर दी गई, जिसके बाद ढकोली में पहुंची पुलिस फोर्स को देख आरोपी फरार हो गए।
3 महिलाओं सहित 26 पर हुई FIR
उपनिरीक्षक अंकित चौधरी ने सुएब पुत्र मौज्जम उर्फ मोटे, नाजिम पुत्र शकील, मन्सूर पुत्र मकसूदा, कफील पुत्र मुनसब, राशिद पुत्र शमी, नदीम पुत्र चाँद खां,इस्तयाक पुत्र मुश्ताक उर्फ खलीफा, दिलशेर पुत्र जमील, नसीम व दानिश पुत्र चाँद खां, चाँद खां पुत्र मुश्ताक उर्फ खलीफा, राशिद पुत्र मुन्सैदा, शहजाद पुत्र मुनफैद,कदीर पुत्र अब्बास, मौज्जम उर्फ मोटे पुत्र मुनसैदा, जन्नो पत्नी कदीर, फरजाना पत्नी शकील, शकील पुत्र मुनसब्ब, मेहराज पत्नी कफील, हासिम पुत्र याद इलाही व 5 - 6 अज्ञातों के खिलाफ BNS की धारा 132,191(2), 121, 121(1) के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।