TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr News: सर्द रातों में सड़क पर एसडीएम, ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंदों को दिए गर्म कंबल

Bulandshahr News: खुर्जा के एसडीएम को कई स्थानों पर लोग कड़कती सर्दी में ठिठुरते दिखाई दिए तो वहां उन्होंने पहले अलाव जलवाने की व्यवस्था की। उसके बाद उन्हें गर्म कंबल दिए। गर्म कंबल पाकर जरूरतमंद एसडीएम को दुआ देते नजर आए

Sandeep Tayal
Published on: 25 Dec 2023 9:12 AM IST
Bulandshahr News
X
जरूरतमंदों को कंबल देते एसडीएम (Newstrack)

Bulandshahr News: ककड़ती सर्दी में नीले गगन के तले सो रहे लोगो को ठंड से बचने के लिए खुर्जा के एसडीएम देर रात को अधीनस्थों के साथ सड़कों पर उतरे। एसडीएम राकेश कुमार ने असहायों और जरूरतमंदों को गर्म कंबल दिए। यही नहीं उन्होंने नगर पालिका प्रशासन द्वारा बनाए गए अस्थाई रैन बसेरों और अलाव जलाने की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। गर्म कंबल पाकर जरूरतमंद लोग जहां एसडीएम को दुआएं देते नजर आए वहीं योगी सरकार का भी गुणगान करते दिखे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा जरूरतमंदों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने और कड़कती सर्दी में सिर्फ जरूरतमंदों को ही कंबल दिए जाने की घोषणा के बाद बुलंदशहर जनपद के खुर्जा के एसडीएम राकेश कुमार देर रात को अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सड़कों पर उतरे।

खुर्जा के एसडीएम को कई स्थानों पर लोग कड़कती सर्दी में ठिठुरते दिखाई दिए तो वहां उन्होंने पहले अलाव जलवाने की व्यवस्था की। उसके बाद उन्हें गर्म कंबल दिए। गर्म कंबल पाकर जरूरतमंद एसडीएम को दुआ देते नजर आए। एसडीएम खुर्जा ने बताया कि सरकार की योजना है कि जरूरतमंदों को कंबल दिए जाएं यह सुनकर गर्म कंबल पाने वाले पात्र भी सरकार की योजना की तारीफ करते दिखाई दिए।

खुर्जा के एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने की भी व्यवस्था की गई, साथ ही अस्थाई रैन बसेरे की भी व्यवस्था की गई। सभी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में पालिका प्रशासन द्वारा मिले मुसाफिरों और रुके हुए लोगों से प्रदत्त सुविधा प्राप्त होने की जानकारी ली। रैन बसेरा में मुसाफिरों के लिए चाय,पानी, गर्म कंबल गर्म कपड़े आदि की व्यवस्था की गई थी।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story