×

Bulandshahar News: बुलंदशहर में की लूट तो मुठभेड़ में कर दिए 2 लुटेरे लंगड़े, फरार 3 भी गिरफ्तार

Bulandshahar News: सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि घायल लुटेरों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है लुटेरों के कब्जे से ₹50000 की नगदी, अवैध असहले और दो बाइक आदि बरामद हुए हैं।

Sandeep Tayal
Published on: 8 Jan 2025 9:33 AM IST
Bulandshahar News
X

Bulandshahar News

Bulandshahar News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद में पुलिस लुटेरों पर भारी पड़ रही है, एसएसपी श्लोक कुमार ने बदमाशो को दो टूक चेतावनी दे रखी है कि बुलंदशहर में क्राइम किया तो गोली मिलेगी, यही हो भी रहा है सिकंदराबाद में देर रात 2 दिन पहले बैंक ग्राहक सेवा संचालक से लूटपाट करने वाले लुटेरे शुभम और निक्की को पुलिस ने लंगड़ा कर दिया जब कि फरार 3 लूटरों को भी घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि घायल लुटेरों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है लुटेरों के कब्जे से ₹50000 की नगदी, अवैध असहले और दो बाइक आदि बरामद हुए हैं।

सिकंदराबाद में ऐसे हुई लुटेरों से मुठभेड़

5 जनवरी 2025 को सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक शाहनवाज से दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर 1.9 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था और फरार हुए थे जिसके बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी थी सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि सिकंदराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह और स्वाट टीम प्रभारी राहुल चौधरी बीतीरात ग्राम शेरपुर के पास रात्री गश्त/भ्रमण पर थे तभी 2 बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो नहीं रुके तथा बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से मोड़कर ग्राम शेरपुर के जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गयी तो अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story