TRENDING TAGS :
Bulandshahar News: बुलंदशहर में की लूट तो मुठभेड़ में कर दिए 2 लुटेरे लंगड़े, फरार 3 भी गिरफ्तार
Bulandshahar News: सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि घायल लुटेरों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है लुटेरों के कब्जे से ₹50000 की नगदी, अवैध असहले और दो बाइक आदि बरामद हुए हैं।
Bulandshahar News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद में पुलिस लुटेरों पर भारी पड़ रही है, एसएसपी श्लोक कुमार ने बदमाशो को दो टूक चेतावनी दे रखी है कि बुलंदशहर में क्राइम किया तो गोली मिलेगी, यही हो भी रहा है सिकंदराबाद में देर रात 2 दिन पहले बैंक ग्राहक सेवा संचालक से लूटपाट करने वाले लुटेरे शुभम और निक्की को पुलिस ने लंगड़ा कर दिया जब कि फरार 3 लूटरों को भी घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि घायल लुटेरों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है लुटेरों के कब्जे से ₹50000 की नगदी, अवैध असहले और दो बाइक आदि बरामद हुए हैं।
सिकंदराबाद में ऐसे हुई लुटेरों से मुठभेड़
5 जनवरी 2025 को सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक शाहनवाज से दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर 1.9 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था और फरार हुए थे जिसके बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी थी सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि सिकंदराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह और स्वाट टीम प्रभारी राहुल चौधरी बीतीरात ग्राम शेरपुर के पास रात्री गश्त/भ्रमण पर थे तभी 2 बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो नहीं रुके तथा बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से मोड़कर ग्राम शेरपुर के जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गयी तो अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
बुलंदशहर ब्रेकिंग
— Newstrack (@newstrackmedia) January 8, 2025आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में निशान्त उर्फ निक्की पुत्र विनोद गुर्जर निवासी ग्राम खेडी भनौता थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर और शुभम उर्फ बाबा पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम आदमपुर थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जब कि दोनों से पूछताछ के बाद फरार लुटेरे बैंसला पुत्र भंवर सिंह निवासी ग्राम ऐंची कलां थाना परिक्षितगढ़ जनपद मेरठ, धर्मवीर पुत्र धर्मसिंह निवासी मौ0 कायस्थवाड़ा सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर और अनुज सरदार पुत्र जसराम सिंह निवासी ग्राम तकीपुर थाना नहटौर जनपद बिजनौर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। लुटेरों के कब्जे से लूटे गये 50,100/- रुपये, अवैध असलहा, कारतूस, चैक बुक, एटीएम कार्ड व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है।
बुलंदशहर के सिकंदराबाद में बैंक ग्राहक सेवा संचालक से लूटपाट करने वाले 5 लुटेरों से हुई पुलिस की मुठभेड़।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश शुभम और निक्की हुए घायल।
पुलिस ने अन्य तीन बदमाश रवि, धर्मवीर और अनुज को भी नाकाबंदी के बाद किया गिरफ्तार।… pic.twitter.com/4Dj6vnapGk