×

Bulandahahr News: होम थिएटर बजाने पर सिक्योरिटी गार्ड की पीट-पीटकर हत्या

Bulandshahr News: जनपद के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खाकरोबान निवासी सतीश (40) पुत्र रामफल मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, कुछ दिन पहले ही जहांगीराबाद आया था।

Sandeep Tayal
Published on: 11 Dec 2024 10:18 PM IST
Bulandshahr News ( Photo- Newstrack )
X

Bulandshahr News ( Photo- Newstrack )

Bulandahahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में युवक द्वारा होम थियेटर पर भजन बजाने पर दबंग पड़ोसियों ने युवक की जमकर पिटाई की। आरोप है कि सतीश (40) को दबंगों ने मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पुलिस ओर फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है। अभी तक न हो FIR ही दर्ज हो सकी है और न ही हत्यारों की गिरफ्तारी।

भजन सुनने को बजाया होम थियेटर, मिली मौत

जनपद के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खाकरोबान निवासी सतीश (40) पुत्र रामफल मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, कुछ दिन पहले ही जहांगीराबाद आया था। सतीश के मामा रूपेश और भाई रोहताश ने दबंग पड़ोसियों पर सतीश की पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया गया कि सतीश अपने घर के सामने खाली प्लॉट में होम थिएटर बजाकर भजन सुन रहा था। इसी दौरान पड़ोस के लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने सतीश के साथ मारपीट कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

हत्या से पूर्व झगड़ा करते दबंगों का वीडियो वायरल

मृतक सतीश से दबंग पड़ोसियों द्वारा डीजे को लेकर विवाद करते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में दबंग महिला और पुरुष सतीश से विवाद करते नजर आ रहे है, बताया जाता है कि पुलिस वायरल वीडियो में सतीश से झगड़ा करते दिख रहे लोगों से पूछताछ करेगी।

हत्या जैसे जघन्य अपराध में घंटों बाद भी दर्ज नहीं हो सकी FIR

जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि होम थिएटर बजाने को लेकर हुए विवाद में युवक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक के परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हत्या जैसे जघन्य अपराध में समाचार लिखे जाने तक न तो रिपोर्ट ही दर्ज हो सकी है और न ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story