TRENDING TAGS :
Bulandahahr News: होम थिएटर बजाने पर सिक्योरिटी गार्ड की पीट-पीटकर हत्या
Bulandshahr News: जनपद के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खाकरोबान निवासी सतीश (40) पुत्र रामफल मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, कुछ दिन पहले ही जहांगीराबाद आया था।
Bulandahahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में युवक द्वारा होम थियेटर पर भजन बजाने पर दबंग पड़ोसियों ने युवक की जमकर पिटाई की। आरोप है कि सतीश (40) को दबंगों ने मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पुलिस ओर फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है। अभी तक न हो FIR ही दर्ज हो सकी है और न ही हत्यारों की गिरफ्तारी।
भजन सुनने को बजाया होम थियेटर, मिली मौत
जनपद के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खाकरोबान निवासी सतीश (40) पुत्र रामफल मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, कुछ दिन पहले ही जहांगीराबाद आया था। सतीश के मामा रूपेश और भाई रोहताश ने दबंग पड़ोसियों पर सतीश की पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया गया कि सतीश अपने घर के सामने खाली प्लॉट में होम थिएटर बजाकर भजन सुन रहा था। इसी दौरान पड़ोस के लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने सतीश के साथ मारपीट कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।
Bulandahahr News:
— Ram-राम Krishna-कृष्ण f.B. (@rkvajpei) December 11, 2024
बुलंदशहर का जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र
युवक द्वारा होम थियेटर पर भजन बजाने पर मारपीट
दबंग पड़ोसियों पर युवक की पीटकर हत्या का आरोप
सतीश (40) को दबंगों ने मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है। @bulandshahrpol @Uppolice pic.twitter.com/PGWkwg63ID
हत्या से पूर्व झगड़ा करते दबंगों का वीडियो वायरल
मृतक सतीश से दबंग पड़ोसियों द्वारा डीजे को लेकर विवाद करते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में दबंग महिला और पुरुष सतीश से विवाद करते नजर आ रहे है, बताया जाता है कि पुलिस वायरल वीडियो में सतीश से झगड़ा करते दिख रहे लोगों से पूछताछ करेगी।
हत्या जैसे जघन्य अपराध में घंटों बाद भी दर्ज नहीं हो सकी FIR
जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि होम थिएटर बजाने को लेकर हुए विवाद में युवक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक के परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हत्या जैसे जघन्य अपराध में समाचार लिखे जाने तक न तो रिपोर्ट ही दर्ज हो सकी है और न ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी।