TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: ऑपरेशन मुस्कान के तहत शिकारपुर पुलिस ने लौटाई 2 परिवारों की मुस्कान
Bulandshahr News: प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक एवं कोतवाली प्रभारी प्रखर पांडे ने बताया कि हमने बच्चों की तलाश के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, पुलिस टीमें गठित की गईं और ऑपरेशन मुस्कान सफल रही।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जिले की शिकारपुर कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान चलाकर महज 8 घंटे में दो लापता मासूम बच्चों को ढूंढ निकाला और दो परिवारों में गुमशुदा बच्चों के गम को मुस्कान में बदल दिया। प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक एवं कोतवाली प्रभारी प्रखर पांडे ने बताया कि हमने बच्चों की तलाश के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, पुलिस टीमें गठित की गईं और ऑपरेशन मुस्कान सफल रही।
गुम बेटों को पाकर परिजन बोले थैंक्स शिकारपुर पुलिस
शिकारपुर कोतवाली प्रभारी प्रखर पांडे ने बताया कि 9 वर्षीय आरिश पुत्र दानिश निवासी मो. मुफ्तीवाड़ी शिकारपुर और 7 वर्षीय हसन मेहंदी पुत्र अब्बास निवासी मो. कुतुब दरवाजा शिकारपुर अचानक लापता हो गए थे, दोनों के न मिलने पर चिंतित परिजनों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद सीओ यूटी व कोतवाली प्रभारी प्रखर पांडे, उपनिरीक्षक आदेश कुमार, चंद्रकिशोर आदि की टीम ने सर्च अभियान चलाया, 8 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद पुलिस टीमों ने दोनों लापता बच्चों को ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया, खोए हुए बेटों को ढूंढ़ने के बाद दोनों परिवारों में एक बार फिर खुशी का माहौल छा गया, पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान से बच्चों के माता-पिता के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। अपने लापता बेटों को ढूंढ़ने के बाद परिजनों ने शिकारपुर पुलिस को धन्यवाद कहा।