×

Bulandshahr News: गुलावठी में दे दना दन.. दुकानदार की पिटाई, वीडियो वायरल, पिता-पुत्र पर FIR

Bulandshahr News: बुलंदशहर जनपद के गुलावटी में व्यवसायिक प्रतिद्वंदता में पड़ोसी दुकानदार को बाप बेटे द्वारा गुंडों की तरह पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Sandeep Tayal
Published on: 2 Feb 2025 9:55 AM IST
Bulandshahr News (Photo Social Media)
X

Bulandshahr News (Photo Social Media)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के गुलावटी में व्यवसायिक प्रतिद्वंदता में पड़ोसी दुकानदार को बाप बेटे द्वारा गुंडों की तरह पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने SSP से कार्रवाई और सुरक्षा की गुहार लगाई तो मामले को 5 दिन से टरका रही थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर ली, अब पीड़ित पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। SHO सुनीता मालिक ने बताया कि मारपीट का मामला है, प्राथमिक जांच में लूट का आरोप असत्य प्रतीत होता है।

व्यवसायिक प्रतिद्वंदता में गुंडई,

जनपद बुलंदशहर के कस्बा गुलावटी में एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जो 26.1.25 का बताया जा रहा है। पीड़ित रविन्द्र का आरोप है कि वीडियो में पड़ोसी शाही कन्फैक्शनरी का संचालक जतिन कंसल और उसका पुत्र अनिकेत कंसल उसे दुकान में घुसकर पीट रहे है, वीडियो में रविन्द्र को पहले अनिकेत कंसल दे दना दन पीटता नजर आ रहा है, यही नहीं वीडियो में दुकान में घुस लिटाकर पीटने और गला दबाकर मारने की कोशिश करते युवक दिख रहा है। वीडियो में आगे कुछ देर बाद जतिन कंसल भी दुकान में घुसकर रविन्द्र को धकियाते दिख रहा है। मामले का वीडियो वायरल हुआ, घटना के बाद थाने पहुंचे पीड़ित की शिकायत पर थाना पुलिस सक्रिय हुई, आरोपियों को पकड़ा और फिर छोड़ दिया। पीड़ित का दावा है कि थाने में लगी CCTV फुटेज को चेक किया जाए तो पकड़े गए आरोपी को थाने से बाहर जाता देखा जा सकता है। हालांकि थाना पुलिस का दावा है कि दोनों पक्षों द्वारा फैसला करने के बाद छोड़ा गया।

CCTV देख SSP ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

पीड़ित रविन्द्र और दुकान मालिक सुशील कुमार ने बताया कि न्याय की गुहार लेकर एसएसपी श्लोक कुमार को प्रार्थना पत्र दिया, सुरक्षा और कार्रवाई की गुहार लगाई, एसएसपी को वारदात का CCTV फुटेज भी दिखाया, थाना पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी और FIR न करने की बात कही, जिसके बाद थाना पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर जतिन कंसल और उसके पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज तो कर ली, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। पीड़ित का दावा है कि आरोपी खुले आम उसे फैसला करने के लिए धमका रहे है। पीड़ित रविन्द्र और उसके दुकान मालिक सुशील कुमार उर्फ बोबी ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

दलाल सक्रिय, कैमरे में कैद गुंडई


दरअसल 26.1.25 की देर शाम को हुई रविन्द्र की दुकान में घुसकर की गई वारदात किसी गुंडई से कम नहीं, ये वारदात तब हुई जब कुछ देर पहले ही थाना पुलिस की रात्रि गश्त घटना स्थल के आगे से गुजरी, बावजूद इसके बेखौफ पिता पुत्र द्वारा की गई वारदात सीसीटीवी में कैद होने के बाद मामला थाने तक पहुंचा तो दलाल सक्रिय हो गए, बताया जा रहा है कि वारदात को दलालों के माध्यम से रफा दफा करा दिया गया, क्षेत्र में दलालों की कोशिश उस समय कामयाब हो गई जब कुछ ही देर में पकड़े गए दबंगों को पुलिस ने अभयदान दे बाहर कर दिया, लेकिन पीड़ित तो SSP के पास जा पहुंचा, जब SSP श्लोक कुमार ने CCTV फुटेज देखा तो कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए, लेकिन आश्चर्य कि संगीन धाराओं में मामला दर्ज होने के बावजूद आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है।

जानिए क्यों बोली SHO

गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मालिक ने बताया कि प्राप्त तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धारा 351, 352, 115(2) और 309(4) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीटने की घटना सीसीटीवी फुटेज में दिख रही है, ₹16000 लूटे जाने की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। मामले की जांच कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है ।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story