×

Bulandshahr News: SSP का ऑपरेशन कलंक.. रिश्वतखोर दरोगा गिरफ्तार

Bulandshahr News: दरोगा मुकेश शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Sandeep Tayal
Published on: 21 Dec 2024 10:19 AM IST
Bulandshahr News: SSP का ऑपरेशन कलंक.. रिश्वतखोर दरोगा गिरफ्तार
X

रिश्वतखोर दरोगा गिरफ्तार (photo: social media )

Bulandshahr News: बुलंदशहर में एसएसपी श्लोक कुमार ने ऑपरेशन कलंक शुरू कर महकमे को क्लीन करना शुरू कर दिया है। एसएसपी एक पुलिस इंस्पेक्टर, कई दरोगा, कांस्टेबलों और थानों की ठेकेदारी कर रहे पुलिसकर्मियों पर एक्शन ले चुके है। ताजा मामला सिकंदराबाद कोतवाली का है, जहां दरोगा मुकेश शर्मा को ₹55000 की रिश्वत वसूलने के आरोप में प्राथमिक जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया । दरोगा मुकेश शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

जानिए क्या था पूरा मामला

प्राप्त समाचार के अनुसार सिकंदराबाद कोतवाली में तैनात दरोगा मुकेश शर्मा पर न्यायालय से जारी एनबीडब्लू और धारा 82 की कार्रवाई में महिला आरोपी की गिरफ्तारी न करने की एवज में दो बार में 55 हजार रुपये की रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। बताया गया कि मोहल्ला चौधरीवाड़ा निवासी व्यापारी नितिन गोयल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि लोहियानगर गाजियाबाद निवासी रिश्तेदार रेखा के मामले में सीजीएम न्यायालय बुलंदशहर से एनबीडब्लू का समन जारी होने के साथ धारा 82 की कार्रवाई के लिए वारंट जारी किया था। मामला सिकंदराबाद कोतवाली में तैनात दरोगा मुकेश शर्मा को सौंपा गया। बताया कि दरोगा मुकेश शर्मा ने गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में रेखा के रिश्तेदारों से दो बार में 55 हजार रुपये की रिश्वत ले ली। आरोप लगाया कि अब दरोगा और रुपये की मांग कर रहा है। बार-बार रिश्वत मांगे जाने से परेशान परिजनों ने मामले की शिकायत एसएसपी से की एसपी ने मामले की प्राथमिक जांच कराई तो जांच में आप प्रथम दृष्टा सही पाए जाने पर एसएसपी ने सख्त एक्शन लिया

प्राथमिक जांच के बाद SSP ने की ये कार्रवाई

मामले को लेकर एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है आरोपी दरोगा के खिलाफ शिकायत मिली, जिसकी प्राथमिक जांच में आरोप प्रथमदृष्टया सत्य पाए गए । जांच में बताया गया कि दरोगा मुकेश शर्मा द्वारा गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में एक बार में 30 हजार तथा दूसरी बार में 25 हजार रुपये लिए गए । इसके बाद आरोपी दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले में अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।

एक्शन मोड में एसएसपी

दरअसल पिछले दो महीने से बुलंदशहर के एसएसपी एक्शन में है.. एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि अपने कार्यक्षेत्र में पुलिस महकमें को क्लीन करना और ईमानदारी से कार्य करना उनका दायित्व है। रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार में लिप्त होना तथा महकमे की छवि खराब करने वाले पुलिस कर्मियों पर एक्शन लिया जा रहा है। पिछले 2-3 महीने में एक पुलिस इंस्पेक्टर तीन दरोगा और थानों की ठेकेदारी करने वाले कई पुलिस कर्मियों सहित लगभग 40 पुलिसकर्मियों पर एक्शन ले चुके हैं, अधिकांश लोगों को लाइन का रास्ता दिखाया गया है



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story