TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: सिकंदराबाद में हुई मुठभेड़, गोली लगने से पूर्व चेयरपर्सन पुत्र अयान हुआ लंगड़ा
Bulandshahr News: 15 जनवरी को सिकंदराबाद में रंजिशन पूर्व चेयरपर्सन बब्बो परवीन के खानदान के 2 गुटों में फायरिंग और पथराव कर इलाके में दहशत फैलाई गई तो, फरार हुआ बसपा नेत्री और पूर्व चेयरपर्सन का पुत्र अयान देर रात पुलिस मुठभेड़ में लंगड़ा हो गया।
Bulandahahr News: यूपी के योगीराज में आतंक फैलाने पर मिलेगी पुलिस की गोली, ये बात खुद CM योगी कई बार कह चुके है। लेकिन इसके बावजूद कुछ क्रिमिनल्स क्राइम छोड़ने को तैयार नहीं है, 15 जनवरी को सिकंदराबाद में रंजिशन पूर्व चेयरपर्सन बब्बो परवीन के खानदान के 2 गुटों में फायरिंग और पथराव कर इलाके में दहशत फैलाई गई तो, फरार हुआ बसपा नेत्री और पूर्व चेयरपर्सन का पुत्र अयान देर रात पुलिस मुठभेड़ में लंगड़ा हो गया। जब कि 16 जनवरी को पुलिस ने अयान के पिता सहित 4 को जेल भेज दिया था, सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि अयान के पिता इरशाद उर्फ भोलू पर पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज है।
अयान पर एक दिन पहले पथराव-फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप
बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद में 15 जनवरी 2024 को पूर्व चेयरपर्सन और बसपा नेत्री बब्बो परवीन के खानदान के 2 पक्षों में पुरानी रंजीश को लेकर पथराव और फायरिंग।की घटना हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने चेयरपर्सन पति इरशाद उर्फ भोलू सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, मामले में 4 नामजद और 1 दर्जन अज्ञातों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
बसपा नेत्री का पुत्र मुठभेड़ में ऐसे हुआ लंगड़ा
सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि बीती थाना सिकन्द्राबाद के SHO रविरत्न और उनकी पुलिस टीम रात्रि गश्त व वांछित अभियुक्तों की तलाश में खुर्जा रोड पर गश्त में मामूर थी कि तभी एक संदिग्ध व्यक्ति बन्द पड़ी फैक्ट्री के सामने खड़ा हुआ दिखाई दिया जोकि पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा पीछा किया जाने पर भाग रहे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ की जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में लगी। घायल अवस्था में गिरफ्तार युवक की पहचान अयान पुत्र इरशाद उर्फ भोलू निवासी मौहल्ला गद्दीवाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई हैं, जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अयान के कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद किए है।