×

Bulandshahr News: सिकंदराबाद में रंजिशन पथराव-फायरिंग, 2 महिलाओं सहित 4 गिरफ्तार

Bulandshahr News: सिकंदराबाद में पुरानी रंजिश के चलते एक ही खानदान के दो पक्षों में जमकर मारपीट ,पथराव और फायरिंग हुई। इलाके में भगदड़ मच गई और दहशत फैल गई।

Sandeep Tayal
Published on: 16 Jan 2025 5:03 PM IST
Bulandshahr news (social media)
X

Bulandshahr news (social media)

Bulandshahr News: जनपद के सिकंदराबाद में पुरानी रंजिश के चलते एक ही खानदान के दो पक्षों में जमकर मारपीट ,पथराव और फायरिंग हुई। इलाके में भगदड़ मच गई और दहशत फैल गई। सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस ने 4 नामजद और एक दर्जन अज्ञातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दोनों पक्षों की 2 महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, 2 तमंचे भी बरामद किए हैं।

एक ही खानदान के 2 पक्षों में संघर्ष से भगदड़, दुकानें बंद कर भागे दुकानदार

जनपद के कस्बा सिकंदराबाद में बुधवार की देर शाम को मोहल्ला गद्दीवाडा में पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व चेयरमैन पति इरशाद उर्फ भोलू और जननेल गाजी गुट के बीच मारपीट हो गई, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर पथराव करने लगे और जन से मारने की नियत से फायरिंग करने लगे। मामले को लेकर उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सोलंकी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि दोनों पक्षों के बीच हुए पथराव और फायरिंग से इलाके में भगदड़ मच गई, दुकानदार इतने भयभीत हो गए कि दुकानें बंद कर दी। पुलिस के पहुंचने पर भी दोनों पक्षों के लोग फायरिंग और महिलाएं पथराव कर रही थी। हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सोलंकी ने इरशाद उर्फ भोलू पुत्र शब्बीर, जननेल गाजी पुत्र राजी गाजी, तबस्सुम पत्नी जावेद, सुहाना पत्नी शकील निवासीगण सिकंदराबाद के खिलाफ धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 125, 352, 115(2) और आर्म्स एक्ट की धारा 3/25/27 के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने नामजद आरोपी इरशाद, जननेल, तबस्सुम और सुहाना को गिरफ्तार का न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है लोगों को समझा बूझकर बाजार खुलवाया गया है। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति कायम है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story