×

Bulandshahr News: बुलंदशहर:सिकंदराबाद शोरूम से साड़ी चोरी करती महिला CCTV में कैद, देखिये लाइव सीन

Bulandshahr News: बुलंदशहर के सिकंदराबाद का है जहां आधा दर्जन साड़ियों को एक ग्राहक बनकर आई एक महिला ने अपनी धोती के अंदर छुपा ली और चोरी कर फरार हो गई, घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है।

Sandeep Tayal
Published on: 10 Jan 2025 8:40 AM IST
bulandshahr News
X

bulandshahr chori ki Khabar (social media).

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही, खास बात ये है कि CCTV कैमरे में कैद चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है, ताजा मामला बुलंदशहर के सिकंदराबाद का है जहां आधा दर्जन साड़ियों को एक ग्राहक बनकर आई एक महिला ने अपनी धोती के अंदर छुपा ली और चोरी कर फरार हो गई, घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है।

बिन FIR महिला चोरों की तलाश में जुटी पुलिस?

सिकंदराबाद में स्थित जैन साड़ी शोरूम पर गत दिवस 2 महिलाएं ग्राहक बनकर साड़ियां खरीदने आई थी, सेल्स मैंन साड़ियां पसंद करने में जुटा था, इसी दौरान साड़ी देख रही साथी महिला ने आधा दर्जन साड़ियों के बंडल के ऊपर साड़ी फैला दी और मौका देखकर दूसरी महिला ने साड़ियों के बंडल को चोरी कर धोती के अंदर छुपा लिया और चली गई, वस्त्र व्यापारी अजय जैन ने जब CCTV कैमरे को खंगाला तो साड़ियां चोरी होने की घटना का पता चल सका। पीड़ित व्यापारी ने मामले की तहरीर सिकंदराबाद पुलिस को दे महिला चोरों को पकड़ने की मांग की है। हालांकि सिकंदराबाद पुलिस ने रिपीट दर्ज नहीं की है हालांकि पुलिस सीसीटीवी कैमरे में दिख रही महिला चोरों की तलाश में जरूर जुटी है। बता दें कि जनपद में महिला चोरों का गैंग सक्रिय है जनपद के अलग अलग थानों में ये गैंग कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।





Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story