×

Bulandshahr News: SSP का ऑपरेशन कलंक जारी, रिश्वतखोर दरोगा को किया निलंबित, अभद्रता पर सिपाही पर गिरी गाज

Bulandshahr News: बुलंदशहर में पुलिस महकमे को क्लीन बनाने के लिए एसएसपी श्लोक कुमार का ऑपरेशन कलंक जारी है, एसएसपी श्लोक कुमार एक्शन मोड में है और रिश्वतखोरों पर लगातार कार्रवाई कर रहे है।

Sandeep Tayal
Published on: 22 Dec 2024 1:25 PM IST
Bulandshahr News: SSP का ऑपरेशन कलंक जारी, रिश्वतखोर दरोगा को किया निलंबित, अभद्रता पर सिपाही पर गिरी गाज
X

SSP का ऑपरेशन कलंक जारी, रिश्वतखोर दरोगा को किया निलंबित, अभद्रता पर सिपाही पर गिरी गाज (newstrack)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस महकमे को क्लीन बनाने के लिए एसएसपी श्लोक कुमार का ऑपरेशन कलंक जारी है, एसएसपी श्लोक कुमार एक्शन मोड में है और रिश्वतखोरों पर लगातार कार्रवाई कर रहे है। ताजा मामला बुलंदशहर के रामघाट थाने का है, एसएसपी श्लोक कुमार ने रामघाट थाने में तैनात दरोगा त्रिभुवन नारायण शर्मा को एक मुकदमा के वादी से 5 हज़ार रुपये की रिश्वत लेने के मामले में निलंबित कर दिया जब कि बुलंदशहर में तैनात कांस्टेबल साबिर अली को दुर्व्यवहार की शिकायत पर निलंबित किया है। एसएसपी के एक्शन से जहां भ्रष्ट और ठेकेदार पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा है वहीं ईमानदार पुलिस कर्मी एसएसपी द्वारा की जा रही कार्रवाई की प्रशंसा कर रहे है।

वादी मुकदमा से 5000 रिश्वत लेने में नपे दरोगा जी

बुलंदशहर में एक के बाद एक भ्रष्ट और रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों पर SSP श्लोक कुमार का चाबुक चल रहा है। गत दिवस सिकंदराबाद में तैनात दरोगा मुकेश शर्मा को रिश्वतखोरी करने के आरोप में व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया तो बीती रात रामघाट थाने में तैनात दरोगा त्रिभुवन नारायण शर्मा को निलंबित किया गया। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया एक मुकदमे के वादी से ₹5000 रिश्वत लेने की शिकायत प्राप्त हुई जिसके आधार पर सीओ डिबाई से मामले की गोपनीय जांच कराई गई, जांच में प्रथम दस्त आप सही पाए गए और जांच करने के बाद एसएसपी ने दरोगा त्रिभुवन नारायण शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बताया कि बुलंदशहर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी साबिर खान को भी आम जन से मधुर व्यवहार न करने पर निलंबित किया है।

पुलिस महकमे में भी होगी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी:SSP

बता दे कि पिछले लगभग 3 महीने से एसएसपी का ऑपरेशन कलंक जारी है और वह महकमे को नीट एंड क्लीन करने में जुटे हैं, एसएसपी ने बताया कि जनपद में रहना है तो पुलिस कर्मियों को ईमानदारी से काम करना होगा, रिश्वतखोर और भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर लगातार कार्रवाई होगी, उन्होंने बताया कि योगी सरकार की मंशा के अनुरूप जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर पुलिस कर्मियों को भी काम करना होगा, बता दे कि पिछले 3 महीने में लगभग तीन दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों पर एसएसपी का चाबुक चला चुका हैं। इसके बावजूद कुछ पुलिसकर्मी है कि मानते ही नहीं



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story