×

Bulandshahr News: क्रिमिनल्स के खिलाफ SSP श्लोक कुमार का अभियान, 26 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

Bulandshahr News: बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि लूट, चोरी, मारपीट, शस्त्र अधिनियम, ठगी और इलाके में दहशत फैलाने वाले बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

Sandeep Tayal
Published on: 31 Aug 2024 1:54 PM IST
Bulandshahr News
X

एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार (Pic: Newstrack)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में एसएसपी श्लोक कुमार ने क्राइम कंट्रोल के लिए क्रिमिनल्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जनपद में हार्ड क्राइम करने वाले मुठभेड़ में पुलिस की गोली का शिकार हो रहे है, क्राइम फेहरिस्त वाले क्रिमिनल्स की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 26 हार्ड क्रिमिनल्स की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, जबकि कई बदमाशों को जिला बदर कराया गया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने 2 टूक कहा कि क्रिमिनल्स या तो क्राइम करना छोड़ दे या फिर जनपद, जिले में क्राइम किया तो पुलिस की तीसरे आंख और गोली से बच नहीं पाएंगे। जानकारी के अनुसार जमानत पर चल रहे कई हार्ड क्रिमिनल्स तो पुलिस की गोली से बचने के लिए जमानत तुड़वाकर वापस जेल जा रहे है। पिछले तीन दिन में एसएसपी के आदेश पर जनपद में 26 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, जिससे अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

इन क्रिमिनल्स की खोली गई हिस्ट्रीशीट

बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि लूट, चोरी, मारपीट, शस्त्र अधिनियम, ठगी और इलाके में दहशत फैलाने वाले बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। हिस्ट्रीशीटर शातिर किस्म के बदमाश हैं।

1. अब्दुल जब्बार पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी मौहल्ला रामनगर थाना गुलावठी बुलन्दशहर (चोर) - कुल अभियोग- 09

2. कैलाश पुत्र इन्द्रसिंह निवासी ग्राम बसी बांगर थाना नरसैना बुलन्दशहर (अवैध शस्त्र) - कुल अभियोग- 07

3. कपिल पुत्र मोमराज निवासी नगला उग्रसेन थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर (मारपीट) - कुल अभियोग- 08

4. राहुल पुत्र राधाचरण निवासी नगला कटक थाना बीबीनगर बुलन्दशहर (चोरी) - कुल अभियोग -12

5. आरिफ पुत्र बली मोहम्मद निवासी मोहल्ला सराय अल्लो थाना खुर्जा नगर बुलन्दशहर (मारपीट) - कुल अभियोग - 08

6. असलम उर्फ खुदानूर पुत्र खुदाबक्श निवासी मौहल्ला सराय अल्लो थाना खुर्जा नगर बुलन्दशहर (धोखाधडी) - कुल अभियोग-10

7. दानिश पुत्र फकरूद्दीन निवासी मौहल्ला सराय अल्लो थाना खुर्जा नगर बुलन्दशहर (बलवा) -कुल अभियोग - 07

8. शौकीन पुत्र जमाल निवासी मलगौसा थाना खुर्जा देहात बुलन्दशहर (चोरी) - कुल अभियोग- 09

9. जीतन उर्फ जितेन्द्र पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बादशाह पचगई थाना शिकारपुर बुलन्दशहर (डकैत) - कुल अभियोग-13

10. हीरा पुत्र किशनलाल निवासी अब्दुलपुर हुलासन थाना शिकारपुर बुलन्दशहर (रंगदारी) -कुल अभियोग-06

11. वेदप्रकाश पुत्र राजपाल सिंह निवासी नगला छत्तू थाना डिबाई बुलन्दशहर (चोरी) - कुल अभियोग- 07

12. कृपाल पुत्र रमेश चन्द निवासी करीरी थाना डिबाई बुलन्दशहर (चोरी) - कुल अभियोग- 07

13. आबिद पुत्र ईशाक निवासी मौहम्मदी नगला थाना छतारी बुलन्दशहर (लुटेरा) - कुल अभियोग - 05

14. सलीम पुत्र हफीज निवासी ग्राम भाईपुरा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर। (गौकश/मारपीट)- कुल अभियोग - 10

15. कामिल उर्फ बोना पुत्र स्व सगीर निवासी मौ0 फर्रासान लाल कुआं थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर (अवैध असलहा/मारपीट) - कुल अभियोग-07

16. आसिफ उर्फ कालिया पुत्र मौ0 यासीन निवासी मौ0 गद्दीयान थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर। (वाहन चोर) - कुल अभियोग- 06

17. चाहत पुत्र मौ0 जाहिद निवासी मौ0 रुकनसराय थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर। (चोर) - कुल अभियोग - 08

18. नदीम उर्फ बुन्दी पुत्र हफीज निवासी ग्राम भाईपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर(चोरी/मारपीट) - कुल अभियोग - 15

19. जाहिद पुत्र साजिद निवासी मौ0 गद्दीमान उपरकोट थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर। (वाहन चोर) - कुल अभियोग - 09

20. मौ0 दानिश पुत्र मौ0 नवाब निवासी मौ0 सादात जामा मस्जिद के पास उपरकोट थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर। (वाहन चोर) - कुल अभियोग - 05

21. फुरकान उर्फ लोधा पुत्र इमरान निवासी मौ0 रुकनसराय थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर। (गौवध/चोरी) - कुल अभियोग - 14

22. पप्पू उर्फ कालिम पुत्र हफीज निवासी मौ0 फैसलाबाद थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर। (चोरी/मारपीट) - कुल अभियोग-07

23. अरमान पुत्र मौ0 रहीस निवासी मौ0 रुकनसराय टावर वाली गली थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर। (वाहन चोरी) -कुल अभियोग - 06

24. राज उर्फ मंगल पुत्र सन्नू निवासी मौ0 सरायधारी थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर। (लूट/चोरी) - कुल अभियोग - 09

25.राजा पुत्र सुरेन्द्र जाट निवासी ग्राम बिलसूरी थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर। (हत्या/लूट/मारपीट) - कुल अभियोग - 05

26. राजू पुत्र स्व वशीर अहमद निवासी मौ0 नेजा बडाकोट थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर। (नशीला पदार्थ बेचना) - कुल अभियोग-10



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story