×

Bulandshahr: वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, भीम आर्मी चीफ का एक्स पर ट्वीट, रेलवे अधिकारी अनभिज्ञ

Bulandshahr: भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आजाद ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को टैग कर ट्वीट किया। उन्होंने ट्रेन पर पथराव की घटना से ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए है।

Sandeep Tayal
Published on: 3 Nov 2024 2:34 PM IST
Bulandshahr News
X

वंदे भारत ट्रेन पर पथराव (न्यूजट्रैक)

Bulandshahr News: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष, सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आजाद ने आज एक्स पर ट्वीट कर कहा कि दिल्ली से कानपुर जा रही वंदे भारत ट्रेन पर बुलंदशहर में असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। जिससे उनके आगे वाली सीट के शीशे चकनाचूर हो गए। सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आजाद ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को टैग कर ट्वीट किया। उन्होंने ट्रेन पर पथराव की घटना से ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए है।

ट्वीट में बताया गया कि बुलंदशहर में कमालपुर रेलवे स्टेशन पार करते ही ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने पथराव फैंके, आश्चर्यजनक बात ये है कि रेल मंत्री को ट्वीट टैग किया गया है और खुर्जा जंक्शन के एसएसई वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना को लेकर अनभिज्ञता जता रहे है। बता दें कि इससे पूर्व भी दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर बुलंदशहर जनपद में ही रेलवे ट्रैक पर लोहे के टुकड़े रख रेल पलटने की साजिश रची जा चुकी है, यही नहीं पूर्व में भी एक ट्रेन पर पथराव हो चुका है, लेकिन रेलवे लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं और रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आखिर कितना सजग है?, क्यों घटनाओं को रोक नहीं पा रहा। आज भीम आर्मी चीफ ने भी रेल यात्री सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए है।

जानिए एक्स पर भीम आर्मी चीफ चन्द्र शेखर आजाद ने क्या लिखा

भीम आर्मी चीफ और नगीना सांसद चंद्र शेखर आजाद ने रेल मंत्री को टैग कर एक्स पर लिखा कि आज सुबह मैं वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली से कानपुर की यात्रा कर रहा था। सुबह लगभग 7ः12 बजे ट्रेन ने जैसे ही बुलंदशहर जिले के कमालपुर स्टेशन को पार किया, तभी बाहर से किसी असामाजिक तत्व ने पत्थर फेंके, जिससे मेरे से दो सीट आगे बैठे यात्री के पास का शीशा चकनाचूर हो गया। इस घटना से मैं हतप्रभ और स्तब्ध रह गया। इस घटना से न केवल सरकारी संपत्ति को क्षति पहुँची, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हुआ है। ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं और किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जा सकतीं है।

रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

भीम आर्मी चीफ ने लिखा कि एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 में ऐसी घटनाओं का आंकड़ा 1503 तक पहुँच गया, जिससे रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। यह आंकड़ा सोचने पर मजबूर करता है कि आखिर इस तरह की घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं। ट्रेन पर पथराव से न केवल संपत्ति को क्षति होती है, बल्कि यह यात्रियों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। यह समझने की आवश्यकता है कि रेलवे देश की एक अमूल्य संपत्ति है और इसका संरक्षण देश के हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। समाज में इस तरह की हरकतें न केवल असुरक्षा की भावना पैदा करती हैं बल्कि हमारे देश की छवि को भी नुकसान पहुँचाती हैं।

रेल मंत्री ले एक्शनः आजाद

भीम आर्मी चीफ ने एक्स पर लिखा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री , रेलवे पुलिस और प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए, साथ ही समाज में जागरूकता भी फैलानी चाहिए।

सरकारी संपत्ति और जन सुरक्षा के सबकी जिम्मेदारी, करें जागरूकःआजाद

भीम आर्मी चीफ ने लिखा कि मेरा निवेदन है कि परिवार में माता-पिता और स्कूलों में अध्यापकों द्वारा बच्चों को इस विषय पर जागरूक करना आवश्यक है। इससे न केवल ऐसी घटनाएं कम होंगी, बल्कि रेलवे यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो पाएगी। हम सभी को एक जागरूक नागरिक बनना चाहिए। यह देश हमारा है, और देश की संपत्ति की सुरक्षा केवल सरकार की ही नहीं बल्कि हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी और संवैधानिक मूल कर्तव्य है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story