×

Bulandshahr News: विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन में मिला भ्रष्टाचार तो होगी सख्त कार्रवाई: डा.अरुण सक्सैना

Bulandshahr News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 451152 कृषको का रजिस्ट्रेशन व 163424 कृषको के खाते में 18 वी किस्त भेजी जा चुकी है अब तक 18 वी किस्त सहित 1169.88 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।

Sandeep Tayal
Published on: 27 Nov 2024 5:20 PM IST
बुलंदशहर में कैबिनेट मंत्री डा.अरुण सक्सैना साथ में विधायक लक्ष्मीराज़ सिंह त्रैमासिक समीक्षा बैठक करते हुए
X

बुलंदशहर में कैबिनेट मंत्री डा.अरुण सक्सैना साथ में विधायक लक्ष्मीराज़ सिंह त्रैमासिक समीक्षा बैठक करते हुए

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर आए प्रदेश के वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एव जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डा0 अरुण कुमार सक्सैना ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों में भ्रष्टाचार मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने गौशालाओं में पौधारोपण कराने और महिला अपराधों पर अंकुश को प्रभावी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

शासकीय योजनाओं से पात्रों को कराए लाभान्वित: मंत्री डा.अरुण सक्सैना

कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के प्रभारी मंत्री डा.अरुण सक्सैना ने विकास कार्यों व कानून व्यवस्था एवं जिला योजना समिति की अंतर्विभागीय समीक्षा की ,जिसमें उन्होंने युवाओं को रोजगार, उद्योग को बढ़ावा, पात्रों को पेंशन लाभ, समस्त विद्यालयों, ग्रामों तथा नगरों में साफ सफाई, पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक में जनप्रतिधियों द्वारा प्राप्त शिकायतों निस्तारण ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण करने के भी निर्देश दिए। सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को प्रदान करना सुनिश्चित करने ,आमजन की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण ससमय व गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने द्वारा प्रभारी मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद में जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम हो रहा है, शिकायत पर कार्रवाई भी की जा रही है। सरकार की मंशा के अनुरूप क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा रहा है। निर्देशों का पालन भी कराया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, विधायक लक्ष्मी राज सिंह, विधायक प्रदीप चौधरी अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अभिषेक कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 प्रशान्त कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

DDO बोले... लक्ष्य के अनुरूप किया जा रहे कार्य

जिला विकास अधिकारी सुभाष नेमा द्वारा बताया गया कि जनपद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत गत वर्ष 1.17 लाख रुपए का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण धनराशि व्यय की जा चुकी है वर्ष 2024- 2025 में 3.25 लाख रुपए का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसकी कार्यवाही पूर्ण की जा रही है। गन्ना विभाग की समीक्षा में आधार गन्ना बीज उत्पादन, प्राथमिक गन्ना बीज उत्पादन, बीज एवं भूमि उपचार कार्य तथा पेड़ी प्रबंधन कार्यक्रम, जैव उर्वरक/वर्मी कम्पोस्ट का प्रयोग, अभिजनक गन्ना बीज यातायात, आधार बीज यातायात में प्राप्त लक्ष्य के अनुसार कुछ मदों में पूर्ण व्यय किया जा चुका है, शेष में व्यय किया जा रहा है।

जानिए जनपद में किस योजना पर कितना व्यय

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 451152 कृषको का रजिस्ट्रेशन व 163424 कृषको के खाते में 18 वी किस्त भेजी जा चुकी है अब तक 18 वी किस्त सहित 1169.88 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 871304 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं, बैठक में बताया गया कि प्रधानमन्त्री ग्रामीण क्षेत्र आवास योजना में 2789 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जल जीवन मिशन के अंर्तगत 742 ग्रामों में कार्य संचालित है कुछ पर पूर्ण कर जल आपूर्ति संचालित की जा चुकी है शेष पर कार्य किया जा रहा है शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि जनपद में शहरी आवास योजना के अन्तर्गत 44674 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमे 44460 आवासो का निर्माण कराया जा चुका है, अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत 276 अमृत सरोवरो का चयन किया गया है जिसमे 237 अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिसपर प्रभारी मंत्री ने समस्त अमृत सरोवरो पर विशेष साफ-सफाई व पेड़-पौधे एव सौंदर्यकरण तथा ग्राम का पानी पहुंचने का मार्ग बनाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष 598577 कार्डों के कुल 2606295 यूनिटो में से 99.98 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों द्वारा राशन प्राप्त किया जा रहा है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत रोजगार मेले लगाकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है नई सड़कों का निर्माण तथा चौड़ीकरण कार्य तीव्र गति के साथ किया जा रहा है। जनपद में 304321 गौवंशों का ईयर टेकिंग की जा चुकी है और 25478 निराश्रित गौवंशो को गौशालाओं में भेजा जा चुका है। जनपद में वृद्धावस्था के 48680 व विधवा के 74947 दिव्यांगजन के 18178 को पेंशन दी जा रही है। बैठक में यह भी बताया कि जनपद में गन्ना किसानों का शतप्रतिशत भुगतान किया जा चुका है आपरेशन कायाकल्प योजना के अन्तर्गत 1862 विद्यालयों में से 1841 विद्यालयों में कार्य पूर्ण किया जा चुका है शेष पर कार्य संचालित है शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

इन विद्यालयों को मिल रहा PM श्री योजना का लाभ

पी0एम0श्री योजना के अंतर्गत राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज बी0बी0 नगर में पुस्तकालय से 956 छात्राएं व शिवकुमार अग्रवाल जनता इण्टर कॉलेज जहांगीराबाद में पुस्तकालय से 2174 छात्र व छात्राये तथा पी0एम0श्री चयनित विद्यालय राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज पला कसेर में विज्ञान प्रयोगशाला से 674 छात्राएं लाभान्वित हो रही हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी चल रहा स्वच्छता मिशन

बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि 946 ग्राम पंचायतो में कूड़ा पृथककरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें 760 ग्राम पंचायत में कूड़ा पृथककरण केंद्रों का कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें 70 ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है। जनपद में बने हुए स्वम सहायता समूह पूर्ण रूप से कार्य कर रहे हैं।

BKDA का दावा..अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई जारी..ये योजनाएं चल रही

बुलन्दशहर व खुर्जा विकास प्राधिकरण की समीक्षा में प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ.अंकुर लाठर द्वारा बताया गया कि जनपद में पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। खुर्जा विकास प्राधिकरण, द्वारा खुर्जा महायोजना के अन्तर्गत ग्राम किर्रा, तहसील खुर्जा के अंतर्गत प्रस्तावित है। 32.77 है0 भूमि पर औद्योगिक परियोजना विकसित की जा रही है, परियोजना की लागत रुपए 360.00 करोड़ अनुमानित है। गंगानगर आवासीय योजना में प्राधिकरण का निर्माण कार्यालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है। कालिंदी कुंज आवासीय योजना में ग्रुप हाउसिंग भवनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर व गंगानगर योजना में व्यवसायिक का निर्माण कार्य किया जा रहा है,और डी0ए0वी0 कालेज के पास सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कार्य किया जा रहा है, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बुलंदशहर व खुर्जा मार्ग पर औधौगिक कालोनी का कार्य किया जा रहा है और अवैध कालोनियों पर नियमित कार्यवाही की जा रही है।

महिला अपराधों को लेकर सजग पुलिस, मिशन शक्ति अभियान जारी

अपराध एव कानून व्यवस्था की समीक्षा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा बताया गया कि पाक्सो में पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाई जा रही है, गैगेस्टरो पर कार्यवाही की जा रही है गैगेस्टरो की संपत्तियों को भी कुर्क किया जा रहा है, तथा महिला अधिकारियों द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु जन चौपाल भी लगाई जा रही है तथा एंटी रोमियो टीम नियमित कार्य कर रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story